नई दिल्ली. अगर आप शहर में नौकरी करते हैं, साथ ही गांव से जुड़े हैं और वहां पर निवेश करना चाह रहे हैं, जानने वालों से सलाह ले रहे हैं, लेकिन जिनती मुंह उतनी बातें. ऐसे में समझ में नहीं आ रहा है कि किसमें निवेश करें. ऐसे लोगों को उधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी. कृषि मंत्रालय का कृषि निवेश पोर्टल आपको तमाम सुझाव और जानकारी देगा. इसके बाद आप तय कर सकते हैं कि निवेश का सुनहरा अवसर कौन सा है?
शहरों में रहने वाले तमाम लोग गांव में यह सोचकर कुछ न कुछ निवेश करना चाहते हैं. नौकरी के बाद गांव जाकर शांति से जीवन गुजार सकेंगे. ऐसे लोगों को इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी. जल्द ही एक कृषि मंत्रालय के कृषि निवेश पोर्टल से सारी जानकारी मिलेगी. मंत्रालय ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है.
सात मंत्रालय की 15 योजनाएं एक साथ
कृषि मंत्रालय की कृषि निवेश पोर्टल पर 7 मंत्रालय की 15 योजनाएं एक साथ लिंक की गयी है. फिलहाल सभी योजनाओं से संबंधित प्रोजेक्ट की जानकारी एक साथ लोगों को मिल रही है. इस तरह अलग-अलग योजनाओं के लिए मंत्रालयों के पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं होगी.
हाईवे से लेकर एयरपोर्ट तक की मिलेगी जानकारी
कृषि निवेश पोर्टल में यह जानकारी मिलेगी कि आपके इलाके में कौन-कौन सी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं चल रही हैं. इनके लिए कौन-कौन से बैंक फाइनेंस कर रहे हैं. जहां पर आप निवेश करने की सोच रहे हैं, वहां से जिला मुख्यालय, राज मुख्यालय, एयरपोर्ट, रेल लाइन या हाईवे और एक्सप्रेस वे कितनी दूरी पर हैं. कृषि से संबंधित कौन सी योजना का आप लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा जिस भी बैंक से आप लोन लेना चाहेंगे, उस बैंक के लिए सीधा ऑनलाइन अप्लाई भी इसी पोर्टल से कर सकते हैं. यानी लोन के लिए आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं होगी. लोन अप्रूव होकर भी आपके पास आ जाएगा.
डिजीटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर इसी का हिस्सा
कृषि मंत्रालय तीन डिजीटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) तैयार करवा रहा है. यह इसी दिशा में मंत्रालय द्वारा बढ़ाया जा रहा कदम है. इसके तहत तीन तरह का काम हो रहा है पहला एग्रीस्टेग है, दूसरा एग्री डिसीजन सपोर्ट सिस्टम और तीसरा सोएल मैपिंग है.
Tags: Agriculture, Agriculture ministry
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 15:51 IST