सोनपुर मेले में रोमा स्वेटर की धूम, आपके सामने 10 मिनट में तैयार होगा एक से बढ़कर एक डिजाइन, कीमत भी बेहद कम
/
/
/
सोनपुर मेले में रोमा स्वेटर की धूम, आपके सामने 10 मिनट में तैयार होगा एक से बढ़कर एक डिजाइन, कीमत भी बेहद कम
मशीन से स्वेटर की बुनाई
वैशाली. अगर आप ठंड में स्वेटर पहनने के शौकीन है तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप सोनपुर मेले में दस मिनट के अंदर मनचाहा स्वेटर बुनवा कर पहन सकते हैं. वह भी सस्ती कीमत पर. जी हां विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेले में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है जहां मशीन से बुना हुआ स्वेटर खरीदने वालों की भीड़ रोमा स्वेटर के स्टॉल पर उमड़ रही है.
दरअसल, रोमा स्वेटर कंपनी के मालिक कभी लुधियाना में दूसरे के यहां मजदूरी करते थे लेकिन आज वह खुद की कंपनी के मालिक है जिनके यहां का बना स्वेटर बिहार सहित झारखंड में भी सप्लाई होता है. खास बात यह है कि दो सौ रुपये से लेकर 11 सौ रुपये तक की कीमत का एक से बढ़ कर एक स्वेटर यहां से खरीद सकते हैं. छपरा जिले के मशरख निवासी इस कंपनी के मालिक धनेश्वर राय बताते है कि उन्होंने लुधियाना में 14-15 साल काम सीखा उसके बाद लुधियाना से मशीन लाकर अपने घर पर ही स्वेटर बनाने का कारखाना खोल लिया. आज आलम यह है कि बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्यों के व्यापारी को ना सिर्फ स्वेटर सप्लाई करते है बल्कि सभी सरकारी मेले में स्टॉल भी लगाते है जहां ग्राहक के सामने ही स्वेटर बुन कर दे देते है.
रोमा स्वेटर की डिमांड
धनेश्वर राय बताते है कि एक बार में कम से कम 10 स्वेटर मशीन से बनता है जिसकी सप्लाई कई जिलों में होती है. सोनपुर मेले में भी रोमा स्वेटर की डिमांड बहुत है और ग्राहकों की भीड़ स्वेटर खरीदने के लिए उमड़ रही है जिससे यह स्टॉल सोनपुर मेले में धूम मचा रहा है. मेरे पास अभी 20 लोग काम कर रहे है.
Tags: Bihar News, Lifestyle, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 15:54 IST