हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार शाम तीन लोगों की मौत से सनसनी फैल गई. घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है. परिवार के तीन सदस्यों के शव उनके कमरे में मिले. मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष है. मौत गोली लगने से हुई. मृतक के हाथ में लाइसेंसी पिस्टल थी, लिहाजा माना जा रहा है कि उसने पहले अपनी पत्नी और सास को गोली मारी और फिर अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. पुलिस को इस हत्याकांड और खुदकुशी की जानकारी मृतक के किरायेदारों से मिली. पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम राजीव अरोड़ा है. पत्नी का नाम सुनीता और सास का नाम शकुंतला है. परिवार दिल्ली में रहता था. रविवार को ही वे लोग हरिद्वार के आर्य नगर ज्वालापुर स्थित अपने घर आए थे. राजीव और सुनीता की लव मैरिज हुई थी. उनकी एक बेटी है, जो स्कॉटलैंड में रहती है. पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि रविवार को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. सोमवार को एक बार फिर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. उनके एक-दूसरे पर चीखने-चिल्लाने की आवाजें बाहर तक आ रही थीं.
झगड़े के बाद सुनाई दी गोलियों की आवाज
किरायेदारों ने पुलिस को बताया कि उन्हें लगा कि थोड़ी देर में झगड़ा शांत हो जाएगा लेकिन कुछ ही देर बाद गोलियों की आवाज सुनाई दी. दरवाजा अंदर से बंद था, लिहाजा वे लोग अंदर नहीं जा सके. उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कमरे का दरवाजा तोड़ा. अंदर का मंजर देख सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. तीनों के शव खून से लथपथ पड़े थे. पुलिस को मौके से राजीव की लाइसेंसी पिस्टल मिली है. जेब में लोडेड मैगजीन भी थी. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
घटना पर क्या बोले SSP?
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इस बारे में कहा कि राजीव अरोड़ा दिल्ली में रहते थे और रविवार को ही अपने परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे थे. घटना की जानकारी पुलिस को राजीव के किरायेदारों से मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए किरायेदारों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है.
Tags: Haridwar news, Haridwar Police, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 13:51 IST