पब-बार पर सख्ती तो होने लगी हाउस पार्टी
देहरादून : बीते कुछ दिनों पहले ओएनजीसी चौक के पास हुए भीषण हादसे के बाद भी दून का युवा सबक लेने को तैयार नहीं है. आलम ये है कि पुलिस ने जैसे ही सख्त रुख इख़्तियार किया वैसे ही युवाओं ने अपने जश्न के लिए नए-नए हथंकड़े अपनाने शुरु कर दी हैं. पब-बार पर लगे समय की पाबंदी के कारण लड़के और लड़कियां हाउस पार्टी पर जोर दे रहे हैं, जहां धडल्ले से ब्रांडेड शराब परोसा जा रहा है. ऐसा ही कुछ मामला बीते रविवार को सामने आया है. राजधानी दून से सटे गाजियावाला गांव में एक पार्टी का आयोजन किया गया. आइए जानते हैं क्या है मामला?
मॉर्डन दिखने के चक्कर में लड़के-लड़कियां कानून की सीमा ही लांघ रहे हैं. आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मकान में हाउस पार्टी का भंडाफोड़ किया था. मौके से 57 लोगों को पकड़ा गया था, जिनमें 40 लड़के और 17 लड़कियां शामिल थी. इस दौरान पुलिस ने सभी का चालान किया और मकान मालिक के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया. मौके से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गईं.
ऐसे होती है एंट्री
पब-बार पर सख्ती के बाद हाउस पार्टी का ट्रेंड शुरु हो गया है. सोशल मीडिया पर हाउस पार्टी से जुड़ा इनविटेशन वायरल हो रहा था, जिसमें सिक्रेट रूम पार्टी जैसी बातें छपी थी और रजिस्ट्रेशन के जरिए ही पार्टी में एंट्री की बात लिखी थी. जश्न में खलल न पड़े इसके लिए युवा नए-नए तरीकों को अंजमा रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा इन तरह के गैर कानूनी आयोजनों पर सख्ती से नज़र रखी जा रही है.
सख्ती के बाद हाउस पार्टी का बढ़ा चलन
लोकल18 से बातचीत के दौरान एसपी सिटी, देहरादून प्रमोद कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा शहर में मौजूद पब-बार को समय से पहले बंद करवाया जा रहा है. इसके अलावा, बैरियर प्वाइंट्स पर सघनता से चेकिंग की जा रही है. अस्पतालों से मिले डेटा के मुताबिक, हमने पाया कि रात में होने वाले एक्सीडेंट्स में गिरावट दर्ज़ की गई है. वहीं, दूसरी ओर, आजकल हाउस पार्टी का एक कॉन्सेप्ट सामने आया है. इस तरह के आयोजन पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
गैर कानूनी है हाउस पार्टी
हाउस पार्टी को लेकर दून पुलिस ने लोगों से ख़ास अपील की है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन पूरी तरह से गैर कानूनी होते हैं. विगत दो दिनों पहले जैसा दून पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई वैसे आपके खिलाफ न हो. इसके लिए आप हमेशा जागरूक और सतर्क रहें. अगर आप इस तरह की हरकत करते हैं तो समझ लीजिए आप गैर कानूनी काम कर रहे हैं. आयोजन में शामिल होने से बचें. दूसरी बात, नशे में भूलकर भी गाड़ी न चलाएं, क्योंकि ये भी अपने आप में एक बड़े अपराध की श्रेणी में आता है.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 14:02 IST