मसालों का बिजनेस शुरू कर आज लाखों की कर रही है कमाई
दिल्ली: आज हम आपको एक ऐसी घरेलू महिला के बारे में बताने जा रहे है, जिसने कोविड के समय अपने परिवार वालों की मदद करने के लिए होममेड मसाले का बिजनेस शरू किया और आज अपने मसालों की वजह से कई बड़े पुरस्कार पा चुकी हैं. इतना ही नहीं आज इनसे कई बॉलीवुड स्टार भी मसाले खरीदते हैं. तो चलिए जानते हैं इस महिला की सक्सेस स्टोरी की कैसे एक साधारण गृहणी बनी बिजनेस वुमेन और आज लाखों में कर रही है कमाई.
कोविड के समय शुरू किया बिजनेस
दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला चल रहा है, जहां उत्तराखंड की महिला ने अपने होममेड मसालों का स्टॉल लगा है. यहां खरीदारी करने के लिए लोगों की काफी भीड़ लग रही थी. जब लोकल 18 की टीम वहां पहुंची तो उस स्टॉल की संचालिका दीपा अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने कोविड के समय अपने परिवार वालों की मदद करने के लिए होममेड मसाले का बिजनेस शुरू किया, जो आज एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है.
इनके मसाले rd अम्मा मसाले के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने आगे बताया कि बेहद कम समय में ही अपने मसालों की प्योरिटी और टेस्ट की वजह से उत्तराखंड के सीएम द्वारा उन्हें पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा उन्हें राष्ट्रीय भवन में आनंदी बेन और भाग्यश्री से वुमेन एंटरप्रेन्योर के तौर पर चुना गया और पुरस्कार दिया गया.
जानें इनके मसालों की खासियत
दीपा ने बताया कि इनके पास 24 प्रकार के मसाले उपलब्ध हैं. इन्हें आप अपने खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इनकी मसाले की खासियत की बात करे तो इसमें किसी भी प्रकार का कलर और लहसुन प्याज का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसीलिए भगवान का भोग बनाने में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये बॉलीवुड स्टार खरीदते हैं
दीपा ने बताया कि इनके मसाले बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मलिनी, उपासना सिंह और भाग्यश्री जैसे कई स्टार खरीदते हैं. इसलिए अगर आपको भी इनके मसाले खरीदने हैं, तो दिल्ली में लगे ट्रेड फेयर या ऑनलाइन अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ये सामने से लिए जा सकते हैं वेबसाइट से भी खरीदे जा सकते हैं.
Tags: Delhi, Local18, South Delhi
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 16:01 IST