RSSBE, Rajasthan Staff Selection Board Paper Leak: ताजा मामला राजस्थान का है. यहां राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पेपर लीक रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड काफी समय से भर्ती परीक्षाओं में नकल और धांधली रोकने के लिए टैबलेट मोड में परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है. बोर्ड ने इसके लिए आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के एक्स्पर्टस को बुलाया है और आज बकायदा इसकी टेस्टिंग की जा रही है. अब देखना यह है कि यह प्रक्रिया कितनी कारगर साबित होती है.
डिजिटल माध्यम से हो रहा मॉक टेस्ट
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आज एक मॉक टेस्ट करा रहा है. डिजिटल माध्यम से परीक्षा का मॉक टेस्ट आज शुरू किया गया है. इसके लिए लगभग 400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है और टैबलेट बेस्ड टेस्ट (TBT)मोड में परीक्षा कराई जा रही है. यह मॉक टेस्ट दुर्गापुरा स्थित राजकीय विद्यालय में कराया जा रहा है. पहली पारी में 100 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं.
DM Story: संभल को संभालने वाले डीएम कौन? स्कूल टीचर से BDO, SDM से बने IAS
आईआईटी के एक्सपर्ट भी मौजूद
टैबलेट बेस्ड टेस्ट (TBT)मोड में परीक्षा कराने की टेस्टिंग के दौरान आईआईटी कानपुर समेत अन्य जगहों के एक्सपर्ट भी मौजूद हैं. ये टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट टेबलेट्स को हैक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. यह देखा जा रहा है कि क्या कोई अगर इन टेबलेट्स को हैक करना चाहे, तो कर पाएगा या नहीं. अगर ये टैबलेटस हैक नहीं किए जा सके, तो इसे सफल माना जाएगा. आने वाले भविष्य में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड टीबीटी मोड (TBT) में प्रतियोगी परीक्षाएं कराएगा. बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज की निगरानी में यह मॉक टेस्ट कराया जा रहा है. यहां दो दिन में चार पालियों में यह परीक्षा होगी. पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए यह नया प्रयोग किया जा रहा है.
Success Story: पिता DGP, बेटी DCP, दोनों ने पास की UPSC परीक्षा, ऐसे बने IPS अधिकारी
Tags: Govt Jobs, Jobs, Jobs news, Rajasthan news, Rajasthan News Update
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 16:01 IST