हाइलाइट्स
सोनभद्र में प्रेमी को 10 लाख दिलवाने के लिए अगवा हुई लड़की पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर मामले का खुलासा किया लड़की ने खुद ही हाथ-पैर बंधवाकर परिवार को वीडियो मैसेज भेजा था
रिपोर्ट: रंगेश सिंह
सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र में अपहरण का एक सनसनीखे मामला सामने आने के बाद हड़कंप मंच गया. एक गांव की रहने वाली एक महिला ने अपनी 19 वर्षीय बेटी के अपहरण की शिकायत चार दिन पहले म्योरपुर थाने में दर्ज कराई थी. महिला के अनुसार उसकी बेटी चार दिन से लापता है. अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपए के फिरौती की मांग करते हुए धमकी दी कि रकम न देने और पुलिस को सूचित करने पर लड़की की हत्या कर दी जाएगी.
परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सोनभद्र एसपी अशोक कुमार मीणा ने अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी और लड़की के सकुशल बरामद करने के लिए एसओजी, सर्विलांस और म्योरपुर पुलिस टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने जांच शुरू किया तो मामला कुछ और ही निकला. पुलिस ने जब लड़की को बरामद किया और पूछताछ की तो पता चला कि उसने प्रेमी को 10 लाख रुपए दिलवाने के लिए खुद ही अपहरण का नाटक रचा और वीडियो बनाकर परिवार को भेजा.
यह भी पढ़ें: पहले दादा और पोता, फिर बहू की भी मौत, ठेले से खरीदकर खाए थे भुने चने
प्रेमी हुआ फरार
सर्विलांस की मदद से कथित वीडियो की जांच शुरू हुई तो लोकेशन के आधार पर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया, जबकि उसका कथित प्रेमी पंकज मौके से फरार हो गया. लड़की से पूछताछ में पता चला कि अपहृत लड़की ने ही अपने प्रेमी शिक्षक के साथ मिलकर 10 लाख रुपए के लिए अपने अपहरण की साजिश रची थी. अब पुलिस आरोपी पंकज को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा पुलिस द्वारा किया जा रहा है.
चार दिन पहले लापता हुई थी लड़की
बता दें कि 19 वर्षीय संजू चार दिनों से लापता थी. संजू म्योरपुर स्थित कैमूर आदिवासी इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा की छात्रा है. 18 नवंबर को अपनी सहेली (निवासी महुली, थाना विंढमगंज) के घर गई थी. वह 19 नवंबर को शाम पांच बजे अचानक लापता हो गई. परिजनों ने पहले गांव और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसी बीच 23 नवंबर को भाई के मोबाइल पर एक वीडियो संदेश मिला. वीडियो में संजू का हाथ-पांव बंधा हुआ है और रोती हुई नजर आ रही है. वीडियो में संजू अपने पिता से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रही है और बता रही है कि ये लोग बहुत मारते पीटते है, खाना भी नहीं देते हैं. वीडियो भेजने वाले आरोपियों ने लड़की की सलामती के बदले पैसे का इंतजाम करने को कहा. अगली सुबह दोबारा वीडियो भेजा गया, जिसमें चेतावनी दी गई कि पुलिस को जानकारी देने का अंजाम लड़की की हत्या होगा.
वडियो भेजकर मांगी थी फिरौती की रकम
लड़की के भाई मनदीप सिंह और मां किस्मत देवी ने बताया 19 तारीख को लड़की शाम को 5:00 बजे से गायब हुई थी. लगातार खोजबीन करने के बाद जब लड़की नहीं मिली तो हम लोगों ने 20 तारीख को थाने में सूचना दी. इसके बाद पुलिस द्वारा एक लड़के को गिरफ्तार कर किया गया था. उसी के अगले दिन लाल दुपट्टे में एक एक कागज मिला जिस पर लिखा हुआ था की लड़की को सही सलामत चाहते हो तो 10 लाख रुपया दो वरना तुम्हारे बेटी के चार टुकड़े कर दिए जाएंगे. 23 तारीख को मोबाइल पर एक वीडियो आता है जिसमें लड़की का हाथ पर बना हुआ है और लड़की रोते हुए 10 लाख रुपया अपहरणकर्ताओं को देने और जान बचाने के गुहार लगा रही है.
आरोपी प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस
सोनभद्र एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया 25 तारीख को अपहरण लड़की के भाई के मोबाइल पर एक वीडियो आया था जिसमें 10 लाख रुपया की फिरौती की मांग करते हुए ना देने पर लड़की को जान से मारने की धमकी दे जा रही थी. मामले में जांच टीम की मदद से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है. लड़की द्वारा ही अपने खुद के अपहरण की साजिश रची गई थी. मामले में उसका प्रेमी पंकज भी शामिल था. आरोपी पंकज अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
Tags: Sonbhadra News, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 13:55 IST