पटना. आईपीएस कुंदन कृष्णन अब फिर से बिहार कैडर में वापस लौटने वाले हैं. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. यानि अब कुंदन कृष्णन एक बार फिर से बिहार में किसी बड़ी जिम्मेदारी को संभालेंगे और माफियायों को सबक सिखाएंगे. अब ऐसे में आईपीएस कुंदन कृष्णन के उन किस्सों का भी जिक्र होना जरूरी है, जिससे को लेकर वह खूब सुर्खियों में रहे थे. आईपीएस कुंदन कृष्णन का एक ऐसा ही किस्सा बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन से भी जुड़ा हुआ है.
दरअसल साल 2006 में कुंदन कृष्णन पटना के सिटी एसपी थे. उस दौरान उनका सामना आनंद मोहन और उनके समर्थकों से हो गया था. इस दौरान नौबत हाथापाई तक पहुंच गयी थी. दरअसल 2016 में आनंद मोहन को एक केस में पेश होने के लिए देहारादून से पटना आना था. इस दौरान आनंद मोहन पटना में एक होटल में रुके थे. इस बात की जानकारी मिलते ही तत्कालीन सिटी एसपी कुंदन कृष्णन आनंद मोहन के पास पहुंच गए. इस दौरान जो वहां जो हुआ था उसकी चर्चा बिहार ही नहीं देश में होने लगी थी.
पटना के होटल में हुआ था थप्पड़ कांड!
बताया जाता है कि आनंद मोहन जब पटना के एक होटल में रुके थे तब तत्कालीन एसपी कुंदन कृष्णन अपनी टीम के साथ वहां आनंद मोहन को गिरफ्तार करने पहुंच गए थे. उस दौरान कुंदन कृष्णन ने आनंद मोहन को अपने साथ चलने के लिए कहा, लेकिन इस दौरान आनंद मोहन ने उनके साथ जाने से मना कर दिया. दोनों के बीच काफी बहस भी हुई. आनंद मोहन अपने समर्थकों से घिरे हुए थे. कहा तो यह भी जाता है कि तब आनंद मोहन ने आईपीएस कुंदन कृष्णन को थप्पड़ भी मारा था. लेकिन, कुंदन कृष्णन भी मजबूती से आनंद मोहन के सामने डटे रहे और उन्हें खींचकर पकड़ लिया.
समर्थकों से भिड़ गयी कुंदन कृष्णन की टीम
मौके पर आनंद मोहन के समर्थकों की भीड़ के बावजूद आईपीएस कुंदन कृष्णन नहीं माने और अपनी हिम्मत का परिचय दिखाते हुए आनंद मोहन को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आनंद मोहन उनके समर्थक पुलिस वालों से भिड़ गए. लेकिन, फिर भी आईपीएस कुंदन कृष्णन और उनकी टीम मजबूती से समर्थकों को किनारे किया और आनंद मोहन को खींचकर साथ ले गए.
बिहार में सभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी
बता दें, 1994 बैच के IPS अधिकारी है कुंदन कृष्णन वर्तमान में CISF में ADG के पद पर पदस्थापित हैं. बताया जा रहा है कि बिहार वापसी के बाद कुंदन कृष्णन की अहम पद पर पदस्थापना होगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुंदन कृष्णन को कुछ बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. कुंदन कृष्णन बिहार के कड़क अफसर के रूप में जाने जाते हैं.
Tags: Bihar police, Crime News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 14:05 IST