/
/
/
उधर में दिल्ली में पीएम मोदी-अमित शाह को न्योता देने गए हेमंत सोरेन, इधर कोर्ट ने दिया हाजिर होने का आदेश
रांची. झारखंड चुनाव में बंपर जीत मिलने के बाद जहां एक ओर हेमंत सोरेन 28 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य दिग्गजों को न्योता देने में जुटे हैं. वहीं दूसरी ओर झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एमपी-एमएलए कोर्ट से झटका लगा है. दरअसल ईडी के समन की अवहेलना मामले में हेमंत सोरेन को एमपी-एमएलए कोर्ट ने पेश होने का आदेश दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन की ओर से व्यक्तिगत पेशी से छूट का आग्रह करते हुए याचिका दायर की गई थी. लेकिन, एमपी-एमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन की इस याचिका को खारिज कर दिया है. वहीं एमपी एमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन को 4 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है. दरअसल सीआरपीसी 205 की याचिका दायर कर हेमंत सोरेन ने सशरीर उपस्थिति से छूट की गुहार लगाई थी. लेकिन, कोर्ट ने सशरीर उपस्थिति से छूट की मांग को खारिज कर दिया है.
बता दें, ईडी ने कुछ महीने पहले झारखंड में 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़े वाले मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 10 बार समन भेजा था. इस दौरान हेमंत सोरेन महज 2 समन पर ईडी के समक्ष उपस्थित हुए थे. वहीं 8 बार पर हेमंत सोरेन ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए थे. इसके बाद ED ने रांची के सीजेएम कोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
बता दें, हेमंत सोरेन दिल्ली दौर पर हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता देने वाले हैं. जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी करेंगे. उनके साथ कल्पना सोरेन भी मौजूद हैं.
Tags: Enforcement directorate, Hemant soren, MP MLA Court
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 15:29 IST