Streambox Media लाया भारत का पहला सब्सक्रिप्शन बेस्ड TV OS, 799 रुपये में मिलेंगे 300 से ज्यादा चैनल और 24 OTT

2 hours ago 1
Streambox Media- India TV Hindi Image Source : STREAMBOX MEDIA Streambox Media

Streambox Media ने भारत का पहला सब्सक्रिप्शन बेस्ड TV OS लॉन्च किया है। यह भारत के होम एंटरटेनमेंट सेगमेंट में एक नई क्रांति लेकर आएगा। Micromax बैक्ड स्टार्ट-अप कंपनी के स्मार्ट टीवी DorOS के साथ आएंगे, जिसमें यूजर्स को 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 24 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा, जिनमें Amazon Prime Video, JioCinema, Disney+ Hotstar, SonyLIV, YouTube, Lionsgate Play, Zee5 आदि शामिल हैं। स्ट्रीमबॉक्स मीडिया के फाउंडर और सीईओ अनुज गांधी ने कहा कि हम Netflix के साथ भी चर्चा में हैं।

24 OTT ऐप्स और 300 से ज्यादा चैनल

स्टार्टअप कंपनी के DorOS में 24 OTT ऐप्स और 300 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल्स का एक्सेस यूजर्स को दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने 799 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन रखा है। यह सब्सक्रिप्शन बेस्ड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम Tata Play, Airtel Xstream TV आदि के लिए चुनौती पेश करने वाला है। इस टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम में AI पावर्ड सर्च फीचर दिया गया है, जो यूजर्स को आसानी से अपनी पसंद के एंटरटेनमेंट प्रोग्राम को चुनने में मदद करेगा।

स्ट्रीमबॉक्स मीडिया के फाउंडर और सीईओ अनुज गांधी ने कहा, "कनेक्टेड टीवी इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर रहा है और ऐसे में बदलती कंज्यूमर प्रायॉरिटी को समझना बहुत जरूरी है। हाल में किए गए रिसर्च के अनुसार, साल 2027 तक भारत के कनेक्टेड टीवी हाउसहोल्ड्स की संख्या 100 मिलियन से ज्यादा होने की उम्मीद है, जो 2023 में सिर्फ 40 मिलियन थी। ये भारत के ओटीटी मार्केट में भी देखा गया है, जो ऑन-डिमांड कॉन्टेंट के लिए कंज्यूमर प्रायॉरिटी के डेवलपमेंट के कारण 2023 में $2 बिलियन से बढ़कर 2027 तक $5 बिलियन का होने की उम्मीद है।

4K OLED TV

स्ट्रीमबॉक्स ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस 4K QLED TV भी लॉन्च किया है, जो 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच में उपलब्ध है। इनमें से 43 इंच वाला मॉडल 1 दिसंबर 2024 से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अन्य दोनों मॉडल को अगले साल से खरीदा जा सकेगा। कंपनी इसके लिए 10,799 रुपये चार्ज करेगी। इसमें टीवी के लिए 9,999 रुपये का वन-टाइम एक्टिवेशन चार्ज और 799 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यूजर्स को पहले महीने के लिए टीवी के साथ फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं, अगले 12 महीने तक यूजर्स को 799 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज किया जाएगा। इसके बाद यूजर्स अपने हिसाब से प्लान कस्टमाइज्ड करा सकेंगे।

यह भी पढ़ें - HMD Fusion 5G भारत में लॉन्च, Nokia वाली कंपनी के सस्ते फोन में गजब के हैं फीचर्स

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article