भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी विजयपुर उपचुनाव को लेकर खुश हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए राम निवास रावत के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं. उनकी वापसी अब नहीं होगी. कांग्रेस की बैठक में भावुक होने पर उन्होंने कहा कि मैं भी इंसान हूं. पटवारी ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि जो लोग धोखा देकर गए हैं उन पर भरोसा नहीं करना है. हमारे वफादार लोग भले 4 ही रहे, उनके साथ ही पार्टी आगे बढ़ेगी. बता दें, मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने news18 एमपी-सीजी को पहला इंटरव्यू दिया. उन्होंने इस दौरान दिल खोलकर मन की बात कही.
विजयपुर की ऐतिहासिक जीत पर पटवारी ने कहा कि यह जीत बड़ी जीत है, क्योंकि वहां पूरी सरकार और प्रशासन चुनाव लड़ रहा था. कलेक्टर बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे थे. लोगों को डराना, घर जला देना, हथियारों का इस्तेमाल रोज की बात थी. रावत और बीजेपी ने लोगों को डरा दिया था. हमने लोगों में भरोसा पैदा किया. इसी तरह बुधनी भी कांग्रेस की धरती है. इस बार जनता ने साफ-साफ संदेश दे दिया है. पटवारी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद हमने अपना 100% दिया. लोकसभा के बाद हमारी पार्टी की स्थिति सुधरी है. विजयपुर की जनता ने बीजेपी, सरकार को जगाने का काम किया है.
धन-बल का इस्तेमाल करती है बीजेपी- जीतू पटवारी
उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता, वोटर बीजेपी से डरे हुए थे. हमने उनके डर को दूर किया. बुधनी से शिवराज नहीं, बल्कि सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ते थे. बुधनी में बीजेपी ने 50 करोड़ रुपये खर्च किये. बीजेपी ने 10 हजार से ज्यादा वोट लूट लिए. हमारी 5 गाड़ियां जला दीं. बुधनी की जनता ने शिवराज को मैसेज दे दिया है कि किसानों से किए वादे पूरे करो. कांग्रेस किसानों के हित की लड़ाई लड़ेगी. बुधनी की जनता ने कांग्रेस को ताकत दी है. प्रदेश अध्यक्ष बने रहने के सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि जब जिम्मेदारी मिली थी तब हम लोकसभा चुनाव बुरी तरह हारे हुए थे. राज्यसभा का चुनाव भी था. लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की स्थिति देश में सुधरी है.
बीना में भी उपचुनाव को तैयार- पटवारी
जीतू पटवारी ने भावुक होने पर कहा कि मैं भी इंसान हूं. मैंने पार्टी के सीनियर नेताओं से मदद मांगी थी. मैंने कहा कि आपके सहयोग के बिना पार्टी बड़ी नहीं हो सकती. सीनियर नेताओं से सहयोग मांगते हुए मैं भावुक हुआ था. उन्होंने कहा कि बीना विधायक निर्मला सप्रे को कोर्ट जाकर पद से हटवाएंगे. मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि बीना में उपचुनाव करवाए. अगर हमारे विधायक को बीजेपी में लिया है तो उनसे इस्तीफा दिलवाओ. हम बीना में भी उपचुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. जनता जो जनादेश देगी, हम उसे स्वीकार करेंगे. पार्टी ने तय किया है कि जो लोग धोखा देकर गए हैं उन पर भरोसा नहीं करना है.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 15:29 IST