सतना की कृषि उपज मंडी में इन दिनों अनाज की खरीद-बिक्री अपने चरम पर है. रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना और छतरपुर जैसे आसपास के जिलों से किसान अपने अनाज को बेचने आते हैं. मंडी में अनाज की खरीद-बिक्री की प्रक्रिया सुव्यवस्थित तरीके से की जाती है.
मंडी में प्रवेश से पहले किसानों को अपने अनाज की एंट्री दर्ज करानी होती है. इसके बाद बोली के लिए एक पर्ची दी जाती है. प्रतिदिन सुबह 11 से 12 बजे के बीच अनाज की बोली शुरू होती है. बोली के दौरान अगर अनाज का मूल्य किसान की अपेक्षाओं के अनुसार होता है, तो तुरंत विक्रय हो जाता है. किसान को नकद राशि का भुगतान किया जाता है.
गुणवत्ता पर आधारित मूल्य निर्धारण
मंडी में वर्षों से तुलाई का काम कर रहे पंकज त्रिपाठी ने लोकल 18 से कहा कि अनाज का रेट उसकी गुणवत्ता पर निर्भर करता है. “सुपर क्वालिटी के अनाज को उच्च दर मिलती है. जबकि कम गुणवत्ता वाले अनाज की कीमत कम होती है.
सतना मंडी में विभिन्न अनाजों के रेट इस प्रकार हैं:
•गेहूं: ₹2700-₹2800 प्रति क्विंटल
•चना: ₹5500-₹6400 प्रति क्विंटल
•तीली: ₹9500-₹10900 प्रति क्विंटल
•सोयाबीन: ₹3000-₹3900 प्रति क्विंटल
•मसूर: ₹5500-₹6000 प्रति क्विंटल
•सरसों: ₹5500-₹6000 प्रति क्विंटल
किसान ने उठाई समस्य
एक किसान ने लोकल 18 से कहा कि सतना मंडी में अनाज के रेट अन्य मंडियों के मुकाबले कम मिलते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर सतना में रेट ₹2800 मिलता है तो अन्य मंडियों में ₹2900 तक मिल रहा है. इसी कारण अब किसानों की संख्या यहां घटने लगी है.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Satna news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 15:35 IST