चाय-कॉफी ऐसे ड्रिंक्स हैं, जिनके लिए कोई शायद ही कभी मना करता है. इसकी वजह एक तो ये है कि ये काफी रिफ्रेशिंग हैं और दूसरी वजह ये है कि ये सस्ते होते हैं, जिसकी वजह से इन्हें हर कोई अफोर्ड कर सकता है. हालांकि आज हम आपको जिस चाय के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे पीना हर किसी के बस की बात नहीं है.
आपने अच्छी से अच्छी चाय 50 या 100 रुपये में पी होगी वरना इसका दाम 10-20 रुपये प्रति कप होता है. आज हम आपको ऐसी चाय के बारे में बताएंगे, जो एक लाख रुपये खर्च करने के बाद मिलती है.आप सुनकर हैरान मत होइए, इस चाय का दाम इतना ज्यादा इसलिए है क्योंकि ये कोई ऐसी-वैसी नहीं बल्कि गोल्डेन टी है, जो यूं ही नहीं मिलती.
तो क्या सोने-चांदी से बनी है चाय?
आप भी सोच रहे हैं होंगे कि एक लाख रुपये की एक कप चाय मिल रही है, तो क्या सोने-चांदी में बनी है? तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं, ये चाय सोने की है और इसे आपको पिलाया चांदी के बर्तन में जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं दुबई के एक कैफे में ये चाय सर्व की जा रही है, जिसे ‘गोल्ड कड़क’ का नाम दिया गया है. बोहो कैफे में ये चाय भारतीय मूल की सुचेता शर्मा के दिमाग की उपज है. इसमें सोने की एक शीट डालीजाती है और और चांदी के बर्तन में सर्व किया जाता है. इसके साथ जो क्रोसों आपको मिलता है, उसमें भी गोल्ड डस्टिंग होती है. दिलचस्प ये भी है कि आप चाय पीने के बाद चांदी के बर्तनों को अपने साथ ले जा सकते हैं.
लोग बोले – EMI लेकर पिएं क्या?
अजीबोगरीब चाय के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @gulfbuzz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ ही लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा- ये तो सिर्फ पैसे की बर्बादी है. वहीं एक यूज़र ने लिखा- ये चाय पीने के लिए तो ईएमआई लेनी पड़ेगी.
Tags: Bizarre news, Trending news, Viral video news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 12:00 IST