Board Exam Date expanse 2025 : 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए परीक्षा की घड़ी नजदीक आ गई है. फरवरी महीने से अलग-अलग बोर्ड परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो जाएगा. सीबीएसई और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद समेत कई शिक्षा बोर्ड ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं. जबकि कई अन्य बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हैं, वे भी जल्द ही तारीखें घोषित कर देंगे. आइए जानने हैं सीबीएसई, यूपी, बिहार और राजस्थान समेत कुछ अन्य बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें.
CBSE Board Exam 2025 : सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सीबीएसई ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. इंटरमीडिएट की परीक्षा 4 अप्रैल और हाईस्कूल की 18 मार्च तक चलेगी. परीक्षा के डिटेल शेड्यूल के लिए सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.
UP Board Exam 2025 : यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया जा चुका है. डेटशीट के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी. यूपी बोर्ड परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा की सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक किया जाएगा.
ICSE, ISC Exam 2025 : आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षा
आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी हो गई है. आईसीएसई यानी 10वीं और आईएससी यानी 12वीं बोर्ड परीक्षा फरवरी 2025 में शुरू होगी. आईसीएसई की परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 के बीच होगी. वहीं, क्लास 12वीं, जिसे आईएससी बोर्ड कहा जाता है, की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी और 5 अप्रैल 2025 को खत्म होगी.
महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 : कब होंगी परीक्षाएं
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 11 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें
ICSE, ISC Exam Date Sheet 2025: फरवरी में होगी आईसीएसई, आईएससी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं, चेक करें डिटेल
Delhi NCR Schools Closed: दिल्ली एनसीआर में कब तक बंद रहेंगे स्कूल? नए आदेश के बाद बदलेगा सिस्टम
Tags: Board exam news, CBSE 12th Exam, Education news, UP Board Exam
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 12:10 IST