खगड़िया. पिछले कुछ वर्षे से आम से लेकर खास लोगों के बीच मोबाइल, इंटरनेट बैंकिंग, मिनी बैकिंग के क्षेत्र की ओर झुकाव बढ़ा है. इस क्षेत्र में निवेश भी जबरदस्त तरीके से हो रही है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसमें माइक्रो फाइनेंसिंग अहम रोल अदा कर रहा है. इसमें रोजगार की भी अपार संभावनाएं है. इसी कड़ी में बिहार के खगड़िया में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए श्रम संसाधन विभाग माइक्रो फाइनेंसिंग के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है.
जिला नियोजनालय से मिली जानकारी के मुताबिक 10वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. श्रम संसाधन विभाग और खगड़िया जिला नियोजनालय के द्वारा 29 नवंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल
40 युवाओं की होगी बहाली
प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने लोकल 18 को बताया कि इस जॉब कैंप में बीएसएस माईक्रो फाइनेंस कंपनी के लिए ट्रेनी सेंटर ऑफिसर के पदों पर मैट्रिक पास 20 युवाओं का चयन किया जायेगा. जिसे 13 हज़ार वेतन के अलावा अन्य सारी सुविधाएं उपबल्ध कराई जाएगी. इसके अलावा सेंटर ऑफिसर के पदों पर इंटर पास 20 युवाओं का चयन किया जायेगा. चयनित युवाओं को 16,500 रूपए वेतन के अलावा अन्य सारी सुविधाएं मिलेगी. चयनित अभ्यर्थियों को बिहार के विभिन्न जिले में ही काम करने का मौका मिलेगा. आपको बता दें कि इस जॉब कैंप का आयोजन खगड़िया डीआरसीसी भवन में 29 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
एनएससी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना है अनिवार्य
जिला नियोजनालय के संतोष कुमार ने बताया यह जॉब कैंप सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर के 02 बजे तक लगेगा. इसमें आकार इच्छुक अभ्यर्थी नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन और बायोडाटा जमा कर सकते हैं. जॉब कैंप में नियोजन करने वाली निजी क्षेत्र की कंपनी है, इसलिए नियोजित उम्मीदवारों के सभी शर्तों के लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे. इस कैंप में अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, सभी सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ की मूल कॉपी लेकर जॉब कैंप में आना जरूरी है. इसके साथ ही इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है. जो आवेदक ऐसा नहीं कर पाए हैं, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
Tags: Bihar News, Employment opportunities, Jobs news, Khagaria news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 13:50 IST