अंबाला. नकली और जहरीले खाद्य पदार्थों से आम जन को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर दुकानों पर जाकर उनकी चैकिंग करता रहता है. बीते दिनों त्यौहारी सीजन के दौरान अंबाला जिले की 45 विभिन्न दुकानों से सैंपल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लिए गए थे. जिसमें अंबाला शहर के पॉलीटेक्निक चौक पर स्थित सन्नी स्वीट दुकान से खोए पनीर और मिठाइयों के सैंपल लिए थे, तो वहीं अंबाला छावनी के बस स्टैंड पर भी कुछ सैंपल लिए गए थे. इन सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है.
सन्नी स्वीट का खोए का 1 सैंपल फेल यानी अनसेफ पाया गया है. इसके अलावा एक अन्य दुकान से लिया गया दूध का सैंपल मिस ब्रांड होने की रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट फेल आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग कारवाई की तैयारी में जुट गया है. इसके चलते शहर की फेमस और पुरानी सन्नी स्वीट मुश्किलों में फंसती दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दुकानों को नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम इन दिनों बस स्टैंडों पर स्थित खाने पीने के पदार्थों वाली दुकानों पर भी सैंपलिंग कर रही है.
जिले में अभी तक 2 सैंपल फेल
इस बारे में जब लोकल 18 की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश कादयान से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 2 सैंपल फेल पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर इसी प्रकार अंबाला की तमाम दुकानों की चेकिंग करते रहेंगे और दुकान में खामियां निकलने पर उन पर कार्रवाई भी की जाएगी. उनकी टीम अंबाला में जगह-जगह पर सैंपलिंग का कार्य तेजी के साथ कर रही है.
Tags: Ambala news, Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 13:44 IST