शराब लुट रहे लोग
सीतामढ़ी में शराब लूटने को एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो जिला मुख्यालय डुमरा की है, जहां डीएम आवास से ठीक 100 मीटर की दूरी पर स्थित संतोषी चौक पर इस घटना को अंजाम दिया गया. दरअसल, शराब लदी एक टोटो (ई रिक्शा) गाड़ी मुख्यालय के इर्द गिर्द घूम रही थी. शायद वह किसी जगह का तलाश कर रहा था. हालांकि, उसे ठिकाना नहीं मिल रहा था.
इसी दौरान लोगों को शक हुआ और लोग चोर चोर कर शोर मचाने लगे. इसी दौरान दर्जनों लोग उसके गाड़ी के पीछे दौड़ने लगे और उसे पकड़ लिए, जिसके बाद उसमें देखा को शराब लदी हुई है. लालची लोगों ने कुछ भी नहीं सोचा और शराब लूटने लगे. बताया गया कि ई रिक्शा में कार्टून से देशी शराब लदी हुई थी, जिसमें से सैकड़ो बोतल लोगो ने लूट लिया.
वही, शराब पकड़े जाने और लूटने की जानकारी स्थानीय डुमरा थाना पुलिस को किसी ने दिया, जिसके बाद डुमरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शराब लदी गाड़ी के चालक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई. इस दौरान शराब लूट रहे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. हालांकि बची हुई शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. वही, हिरासत में लिए गए शराब तस्कर से फिलहाल पूछताछ कर रही है.
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. कोई लिख कर कॉमेंट कर रहे है कि कल होने वाले पैक्स चुनाव से पहले बांटा जा रहा है तो कुछ लोग कॉमेंट कर रहे हैं कि मनी मेराज में आने की खुशी में डुमरा में शराब बांटी जा रही है. किसी ने लिखा है नीतीश कुमार के शराब बंदी का तस्वीर है अच्छी है. जैसे कॉमेंट के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया जा रहा है. घटना के वक्त सड़क भी जाम हो गया था और लोग गाड़ी लगाकर शराब लूटने दौर गए थे.
Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 13:50 IST