अल्मोड़ा. 4 नवंबर की सुबह उत्तराखंड के लिए मनहूस खबर लेकर आई थी. अल्मोड़ा जिले के सल्ट के मरचूला में एक बस खाई में गिर गई. इस सड़क हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. कई घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है. एक्सीडेंट की बड़ी वजह ओवरलोडिंग थी. 37 सीटर बस में 62 लोग सवार थे. इस हादसे के बाद पहाड़ के यात्री सचेत नजर आ रहे हैं. ताजा मामला अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया का है, जहां एक बस रामनगर जाने की तैयारी कर रही थी कि इस बीच यात्रियों को चालक-परिचालक के नशे में होने की जानकारी मिली. फिर क्या था, सवारियां बस से उतरने लगीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, GMOU की एक बस चौखुटिया से रामनगर की ओर जाने की तैयारी कर रही थी, जिसमें करीब 25 यात्री बैठे थे. जैसे ही यात्रियों को चालक-परिचालक के नशे में होने की जानकारी मिली, तो विरोध जताते हुए यात्री बस से उतरने लगे. परिचालक की सवारियों से नोकझोंक भी हुई. यात्रियों के बस से उतरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री एक-एक कर बस से उतर रहे हैं और चालक-परिचालक पर नशे में होने का आरोप लगा रहे हैं.
लोगों को पुलिस को दी सूचना
मामला तूल पकड़ते ही वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इत्तला कर दिया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एसओ सतीश चंद्र कापड़ी ने कहा कि चालक नहीं बल्कि परिचालक नशे में था. उसका चालान किया गया और उसे भविष्य में इस तरह की हरकत न दोहराने की चेतावनी दी गई है.
हर नागरिक को सचेत रहने की जरूरत
गौरतलब है कि पहाड़ी क्षेत्रों में अक्सर देखा जाता है कि कई बार चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हैं और इस वजह से वे हादसों को न्योता देते हैं. पुलिस समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाती है. इस तरह के मामलों में हर किसी को सचेत रहने की जरूरत है. जैसे चौखुटिया के लोगों ने जागरूक होकर गलत का विरोध किया, ठीक इसी तरह हर व्यक्ति को अपनी और दूसरों की सुरक्षा को लेकर सचेत रहने की जरूरत है.
Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news, Viral video
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 15:46 IST