नहीं रहे काशी के 'दादा', बीजेपी के 7 बार के विधायक श्यामदेव राय चौधरी का निधन, लंबे समय से थे बीमार
हाइलाइट्स
वाराणसी दक्षिण सीट से 7 बार के विधायक श्यामदेव राय चौधरी का निधन श्यामदेव राय चौधरी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में एडमिट थे श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर सभी दलों ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है
वाराणसी. वाराणसी दक्षिण सीट से 7 बार के विधायक रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी का मंगलवार को निधन हो गया. श्यामदेव राय चौधरी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनसे मिलने अस्पताल में पहुंचे थे. इतना ही नहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी फोनकर उनका हालचाल जाना था. उनकी असामयिक निधन पर सभी दलों की तरफ से शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई है.
वाराणसी में श्यामदेव राय चौधरी दादा के नाम से मशहूर थे. वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में ही किया जाएगा. बता दें कि श्यादेव राय चौधरी बजे के संस्थापक नेताओं में शामिल थे. उनकी छवि ईमानदार नेता की रही. कई बार ऐसा मौका आया जब वे अपने ही सरकार फैसलों के खिलाफ प्रदर्शन किया. हालांकि 2017 में उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था.
Tags: UP latest news, Varanasi news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 12:06 IST