खंडवा. जिले में ठंड बढ़ने के साथ हवा भी प्रदूषित होने लगी है. सुबह से छा रही धुंध ने शहर की हवा बिगाड़ दी है. इसकी वजह से वायु गुणवत्ता खराब दर्ज की जा रही है. खंडवा में मंगलवार को AQI 220 दर्ज किया गया. एक दिन पहले 100 AQI था.
डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि नगर निगम पर AQI मापने के लिए मॉनिटर लगा हुआ है. पहले यह 50 से 70 हुआ करता था, लेकिन अब 200 से 220 दर्ज हो रहा है. इसलिए अब सचेत रहने की जरूरत है. स्वास्थ विभाग के अंतर्गत एयर पॉल्यूशन को लेकर प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं, जो पराली जलती है उससे निकलने वाले सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, हमारे लंग्स के लिए काफ़ी हानिकारक हैं. इससे सिरदर्द, आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी, या फिर त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती है, इसलिए पराली जलाने पर रोक लगनी चाहिए. साथ ही कचरा जलाने से भी वायु प्रदूषित होती है.
जानकारी के लिए बता दें कि सर्दियों के मौसम में पॉल्यूशन अचानक इसलिए बढ़ जाता है, क्योंकि कम तापमान के कारण के कारण हवा भारी हो जाती है और प्रदूषक तत्व नीचे की सतह पर जमा हो जाते हैं. ठंडी हवाएं गर्म हवा की अपेक्षा ज्यादा भारी होती है और नीचे की ओर ही रहती है. इससे हवा की वर्टिकल स्पीड कम हो जाती है और नमी कम होती है तो प्रदूषक कण हवा में ही तैरते रहते हैं
Tags: Khandwa news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 10:03 IST