पटना:- बिहार के तापमान में इन दिनों उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 24 नवंबर को रात का न्यूनतम तापमान 9.5°C रिकॉर्ड किया गया था. 25 नवंबर को इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई. अब एक बार फिर से तापमान में गिरावट आने की संभावना है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 29 नवंबर से पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों को प्रभावित करने की सम्भावना है. इस वजह से बिहार के तापमान में गिरावट हो सकती है. इसके अलावा, आज की रात 12 बजे, अररिया और मुजफ्फरपुर की हवा की क्वालिटी बेहद खराब है और यह रेड जोन के दायरे में है.
टकरा रहा है तूफान, पड़ेगा बिहार पर असर?
वैज्ञानिक कुमार गौरव की मानें, तो दक्षिण भारत के पास दक्षिण बंगाल की खाड़ी और उसके आस पास के क्षेत्रों में बना निम्न दवाब का क्षेत्र अब डिप्रेशन में बदल चुका है. कल तक डीप डिप्रेशन में बदलकर उत्तर पश्चिम की ओर तमिलनाडु, श्रीलंका तट के पास टकराने की संभावना है. इस सिस्टम की वजह से उच्च स्तरीय और मध्यम स्तरीय बादल बिहार के दक्षिणी हिस्सों में छाए रह सकते हैं. इसका कोई विशेष प्रभाव बिहार पर नहीं पड़ेगा. एक और चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से औसत औसत 0.9 किमी ऊपर हिमालय पश्चिम बंगाल और आस पास के क्षेत्रों में मौजूद है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 29 नवंबर से पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों को प्रभावित करने की सम्भावना है.
आज कैसा रहेगा मौसम
कई दिनों की तरह आज भी बिहार की सुबह ठंड के बीच हुई है. दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह के समय धुंध देखने को मिल रही है. दिन के समय आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. आज बिहार का अधिकतम तापमान 26°C से 28°C के बीच, जबकि न्यूनतम तापमान 11°C से 17°C के रेंज में रहने की संभावना है. सर्द पछुआ हवा का बहाव भी जारी है. इस वजह से शाम होते ही ठंड महसूस होने लगती है. दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलेगी. धूप ढलते ही लोगों का ठिठुरन से बुरा हाल है.
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
25 नवंबर को रात का न्यूनतम तापमान 11°C डेहरी में दर्ज किया गया. इसके अलावा सबसे न्यूनतम तापमान खगड़िया का 18.5°C दर्ज किया गया. प्रमुख शहरों की बात करें, तो पटना का न्यूनतम तापमान 17.4°C, गया का 14.9°C, पूर्णिया का 14.5°C, वाल्मिकीनगर के 14.8°C, मुजफ्फरपुर का 16°C, दरभंगा का 14.2°C, किशनगंज का 13°C, औरंगाबाद का 13.5°C और भागलपुर का 14.4°C दर्ज किया गया.
अररिया और मुजफ्फरपुर की हवा खराब
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, 26 नवंबर को रात्रि 12 तक अररिया किशनगंज की हवा सबसे खराब है. अररिया का AQI 340, जबकि मुजफ्फरपुर का 304 दर्ज किया गया. इसके अलावा हाजीपुर का AQI 300, पटना का AQI 206, मोतिहारी का 279, बेगूसराय का AQI 244 और सहरसा का AQI 276 दर्ज किया गया.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 07:27 IST