अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय मूल के लोगों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिख रहे हैं. वह एक और भारतीय मूल के व्यक्ति को एक अहम पद देने की योजना पर काम कर रहे हैं. इस व्यक्ति का नाम है काश पटेल. काश पटेल को डोनाल्ड ट्रंप एफबीआई या फिर न्याय विभाग में बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. वैसे काश पटेल के नाम पर विवाद होने से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि वह ट्रंप के राजनीतिक विरोधियों पर बेहद आक्रामक रहे हैं.
काश पटेल पेशे से वकील हैं और ओबामा के कार्यकाल में जस्टिस डिपार्टमेंट में कार्यरत रहे. जब ट्रंप ने कार्यभार संभाला तो वह सीनियर कॉन्सेल बना दिए गए. फिर 2017-2018 में वह हाउस में खुफिया कमेटी के प्रमुख बनाए गए. इस दौरान उन्होंने रूस में एफबीआई की जांच की कड़ी आलोचना की. इस तरह वह ट्रंप के और करीब आ गए. 2018 में ट्रंप ने उन्हें नेशनल सेक्युरिटी काउंसिल में काउंटर टेरोरिज्म में सीनियर डायरेक्टर बना दिया. इसके बाद ट्रंप के राष्ट्रपति काल के अंतिम दिनों में उनको एक और प्रोमोशन मिला और उस वक्त के कार्यकारी रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर के चीफ ऑफ स्टाफ बना दिए गए.
काश पटेल की पहचान एक आक्रामक अधिकारी की रही है. वह सरकार के भीतर और मीडिया में ट्रंप के विरोधियों से खुलेआम बदला लेने की बात करते हैं. उन्होंने अपनी एक किताब भी लिखी है. उसमें भी उन्होंने ट्रंप के विरोधियों के बारे में खुलकर बातें लिखी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप जब पिछली बार राष्ट्रपति थे तब कार्यकाल के अंतिम दिनों में वह काश पटेल को सीआईए या एफबीआई में डिप्टी डायरेक्टर बनाने वाले थे. लेकिन, वह ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि उस वक्त सीआईए के डारेक्टर गीना हास्पेल और अटॉर्नी जनरल विलियम बार ने इस्तीफा देने की धमकी दे दी थी. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि काश पटेल को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कई अन्य भारतीय मूल के नेताओं को अपने प्रशासन में अहम पद देने की घोषणा की है. उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिसिएंसी का सह प्रमुख विवेक रामास्वामी को बनाया है.
Tags: Donald Trump
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 09:42 IST