Vakri Budh 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध आज यानी 26 नबंर को वृश्चिक राशि में वक्री हो चुके हैं. यानी आज से 21 दिन तक बुध उल्टी चाल चलेंगे. इसके बाद बुध 16 दिसंबर को मार्गी होंगे. इस दौरान बुध ग्रह वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे, जिसके स्वामी ग्रह मंगल हैं. ज्योतिषविदों के अनुसार, बुध की कृपा से जातक के व्यक्तित्व में गजब का बदलाव आता है. साथ ही, कई तरह के लाभ होते हैं. दरअसल, सूर्य, शुक्र, राहु, और केतु बुध के मित्र ग्रह हैं और मंगल, बृहस्पति, शनि बुध के मामले में तटस्थ रहते हैं. इसलिए बुध की वक्री चाल जहां कुछ राशियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. वहीं, कुछ राशियों को शुभ परिणाम दिला सकती है. अब सवाल है कि आखिर किन राशियों के लिए बुध की वक्री चाल भाग्यशाली बनेगी? इस बारे में News18 को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-
26 नंवबर 2024 को बुध गोचर का समय
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, पंचांग के अनुसार मंगलवार 26 नवंबर 2024 को सुबह 07:39 बजे बुध वृश्चिक राशि में वक्री होंगे और 16 दिसंबर 2024 तक वक्री अवस्था में रहेंगे. बुध की वक्री चाल जहां कुछ राशियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है वहीं कुछ राशियों को शुभ परिणाम दिला सकती है.
बुध की वक्री चाल इन 3 राशिवालों पर मेहरवान
वृषभ: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, वृषभ राशि वालों को धनधान्य की प्राप्ति होगी. अगले कुछ हफ्ते आप खूब पैसा कमाएंगे. खासतौर से व्यापारी वर्ग को बड़ा मुनाफा हो सकता है. प्रॉपर्टी में निवेश करने वालों के लिए समय बहुत अच्छा है. इस समय खरीदी गई प्रॉपर्टी आपको कई गुना ज्यादा लाभ दे सकती है. वृषभ राशि वालों के लिए पैसा कमाने का यह बहुत अच्छा समय है. इसलिए मौका न गवाएं.
सिंह: खर्चे थोड़े बढ़ सकते हैं, लेकिन आय के साधनों से पर्याप्त धन आता रहेगा. घर या वाहन की मरम्मत में थोड़ा खर्चा हो सकता है. कार्यस्थल पर आपके काम की प्रशंसा होगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. आत्मविश्वास बढ़ने से महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी आ सकती है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. इसके अलावा, भौतिक सुख साधनों में कर सकते हैं.
वृश्चिक: करियर और वित्तीय स्थिति अच्छी रहने वाली है. मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़त पर रहेगी. दोस्तों-रिश्तेदारों से लाभ होने के आसार हैं. सफलता, संपन्नता, लोकप्रियता या कोई विशेष अधिकार मिल सकता है. लंबे समय से चल रही कोई बड़ी परेशानी दूर होने की संभावना है. साथ ही, पुराने रोग भी दूर होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: 29 नवंबर को होगा बड़ा कमाल! इन 4 राशिवालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, वैभव दाता के आशीर्वाद से नौकरी में भरेंगे उड़ान
ये भी पढ़ें: ब्रह्म मुहूर्त क्या है? इस समय उठने की क्यों दी जाती है सलाह, जानें इसका महत्व और चमत्कारी लाभ
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 09:43 IST