शिमला. आखिरकार सुक्खू सरकार का हृदय परिवर्तन हुआ और डीएफओ की मांग को मान लिया गया. अब डीएफओ दविंदर सिंह डडवाला का तबादला धर्मशाला कर दिया गया है. इस बाबत सोमवार देर शाम को सरकार की तरफ से आदेश जारी किए. न्यूज18 हिमाचल ने इस खबर को प्रमुखता से छापा था और अब इस खबर का असर हुआ है.
दरअसल, डीएफओ दविंदर सिंह डडवाल की पत्नी कैंसर से जूझ रही हैं. बीते एक साल से डीएफओ सरकार से ट्रांसफर के लिए अपील कर रहे थे, ताकि वह अपनी पत्नी की देखभाल कर सके.हालांकि, सरकार ने जब उनके आवेदन पर कुछ फैसला नहीं लिया तो उन्होंने वॉलंटरी रिटायरमेंट के लिए आवेदन दिया. हालांकि, इस पर भी सरकार ने बीते कई माह से कुछ फैसला नहीं लिया.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को हिमाचल प्रदेश सरकार के गृह विभाग की तरफ से सोमवार शाम को आदेश जारी किए गए. इन आदेशों के अनुसार, डीएफओ दविंदर सिंह डडवाल को चंबा के पांगी से धर्मशाला भेजा गया है. उनकी जगह डलहौजी के रवि गुलेरिया को पांगी भेजा गया है. गौरतलब है कि दविंदर सिंह डडवाल 2011 बैच के फॉरेस्ट ऑफिसर हैं.
चंबा के पांगी में होनहार अफसर तैनात थे. (फोटो साभार-DS Dadwal)
28 साल से कर रहे नौकरी
दविंदर सिंह डडवाल बीते 28 साल से वन विभाग में नौकरी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पौंग डेम में पक्षियों की प्रजाति पर एक किताब भी लिखी थी और उन्हें काफी होनहार अफसर माना जाता है. वह मूल रूप से कांगड़ा के परागपुर के रहने वाले हैं. डडवाल की पत्नी धर्मशाला में मैक्लोडगंज के पास एक सरकारी स्कूल में कैमिस्ट्री टीचर हैं लेकिन मौजूद समय में कैंसर से ग्रसित हैं.
हिमाचल सरकार की तरफ से जारी आदेश.
डीएस डडवाल इससे पहले, कांगड़ा के पौंग डेम के पास तैनात रहे हैं. यहां पर विदेशी पक्षियों का आना जान लगा रहता है. अक्तूबर 2011 में डीएफओ डडवाल ने वाइल्ड विंग्स नाम से एक किताब लिखी थी, जिसमें पक्षियों की 415 प्रजातियों के बारे में तस्वीरों के साथ जानकारी दी थी. इसके अलावा, किताब में सांपों की 21 और मैमल्स की 21 प्रजातियों के बारे में उल्लेख किया था. हाल ही में न्यूज18 से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्होंने वीआरएस के लिए अप्लाई किया है, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है.
Tags: Forest area, Forest department
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 11:41 IST