नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने वैभव सूर्यवंशी को खरीदा. 13 साल के बताए जा रहे इस खिलाड़ी को लेकर विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. लोग उनपर एज फ्रॉड का आरोप तक लगा चुके हैं. मामला काफी गंभीर है क्योंकि एक इंटरव्यू में वैभव ने खुद ही अपनी उम्र बताई थी जिसके मुताबिक वह इस वक्त 15 साल के होंगे.
बिहार के समस्तीपुर से आने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की चर्चा IPL में सबसे कम उम्र में नीलामी में शामिल होने के बाद से ही जमकर हो रही थी. मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने की तरफ से खरीदे जाने के बाद उनकी चर्चा लगातार हो रही है. 30 लाख की बेस प्राइस वाले इस युवा बैटर को एक करोड़ दस लाख रुपये की बोली लगाकर राजस्थान ने अपने साथ जोड़ा है. इस खिलाड़ी को अपनी टीम में लेने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने भी बोली लगाई थी.
वैभव से जुड़ा एज फ्रॉड विवाद
वैभव सूर्यवंशी ने इस साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी में किया और तब उम्र को लेकर विवाद हो गया था. उनका पिछले साल का पुराना वीडियो सामने आया था जिसमें वैभव कहते सुनाई दे रहे थे कि सितंबर 2023 में 14 साल के हो जाएंगे. इसके बाद से ही उनकी उम्र को लेकर विवाद चल रहा है. एज फ्रॉड को लेकर वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने सफाई दी थी.
पीटीआई के मुताबिक संजीव ने कहा, “वैभव जब साढ़े 8 साल के थे उस वक्त से ही BCCI के बोन टेस्ट से गुजर रहे हैं. उनका डेब्यू भारत की अंडर-19 टीम में हो चुका है. उम्र को लेकर चल रही बातों से हमें कोई डर नहीं. अगर जरूरत पड़ी तो वैभव फिर से इसे लेकर टेस्ट कराने को तैयार हैं.” आपको बता दें बोन टेस्ट के जरिए किसी भी खिलाड़ी की असली उम्र का पता लगाया जाता है.
Tags: IPL Auction
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 11:37 IST