भोपाल. मध्य प्रदेश को आर्थिक रूप से और मजबूत करने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यूके-जर्मनी की यात्रा पर हैं. 25 नवंबर को उन्होंने इंवेस्ट मध्य प्रदेश और फ्रेंड्स ऑफ एमपी सेशन के दौरान उद्योगपतियों, निवेशकों और मुख्य नेताओं से चर्चा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं सोच रहा था कि बात कहां से शुरू करूं. लेकिन, यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के जिक्र ने बात आसान कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता हैं. उनके नेतृत्व में भारत हर पहलू से तरक्की कर रहा है. इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. उन्होंने कहा कि वाजपेयी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में क्या-क्या नहीं सुनना पड़ा. लेकिन, वे डटे रहे. वे अपने मंत्रीमंडल में हर तरह के नेता को साथ लेकर चले. उनके अंदर 24-24 दलों को एकसाथ लेकर चलने की क्षमता थी. वाजपेयी ने परमाणु विस्फोट कर दुनिया को देश की ताकत बताई. वे अमेरिका के भी दबाव में नहीं आए.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के दिल में दर्द था कि जो रुपये वो जनता के लिए भेज रहे हैं, वे उसे नहीं मिल रहे. उनकी इस पीड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूर कर दिया. उन्होंने समाज के आखिरी व्यक्ति तक सीधा रुपया पहुंचाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का 500 टन सोना देश में वापस लाए. इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा. सीएम यादव ने कहा कि इसी तरह हमने भी सरकार और लोगों के बीच के सारी अड़चनें खत्म कर दीं. हम उद्योगपतियों को सीधा लाभ दे रहे हैं. हमने इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया है. आज मध्य प्रदेश की गांव-गांव में सड़के हैं, लाइट है. हम गारमेंट्स पर उद्योगपतियों को इंसेंटिंव दे रहे हैं. प्रदेश के हर सेक्टर में काम हो रहा है. हम टूरिज्म में भी बेहतर काम कर रहे हैं. प्रदेश में उद्योग के लिए माहौल अनुकूल है. अब केवल इंदौर ही नहीं, बल्कि हर संभाग में काम हो रहा है. ग्वालियर, सागर, रीवा की पहचान भी बदल रही है. प्रदेश बदलते दौर का राज्य है. पहले 5 मेडिकल कॉलेज थे. अब प्रदेश में एक ही साल के अंदर 50 मेडिकल कॉलेज होंगे. शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति हो रही है.
एमपी हर सेक्टर में हो रहा काम- सीएम यादव
सीएम यादव ने कहा कि माइनिंग के क्षेत्र में भी जबरदस्त काम हो रहा है. प्रदेश में चारों तरफ से अनुकूलता आ रही है. अब तो प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म भी आ रहा है. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी उद्योगपतियों से कहा कि समय की नजाकत को देखते हुए मैं आप सभी को प्रदेश में निवेश का निमंत्रण दे रहा हूं. टेक्नोलॉजी, फार्मास्युटिकल, टूरिज्म, एजुकेशन सहित कई क्षेत्रों में आपके लिए बड़ी संभावनाएं हैं. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने कई ऐसी बातें भी कहीं जिन पर पूरे हॉल में ठहाके लगे. सीएम यादव ने एयर एंबुलेंस का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए लोगों को जान बचाना जरूरी है. हमने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इस सुविधा को आसान और निशुल्क बनाया है. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल निवेशकों से कहा कि अगर कोई प्रदेश में 20 करोड़ का अस्पताल खोलते है तो उसे सरकार 5 करोड़ का अनुदान देगी. इसी तरह कोई 100 करोड़ का होटल खोलेगा तो उस पर 40 करोड़ रुपये का अनुदान सरकार देगी.
एमपी का उदय होने से कोई नहीं रोक सकता- अग्रवाल
कार्यक्रम को लंदन के पूर्व डिप्टी राजेश अग्रवाल ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत और मध्य प्रदेश का उदय होने से कोई नहीं रोक सकता. आज भारत लंदन में सबसे बड़ा निवेशक है. भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. मेरी सीएम मोहन यादव को शुभकामनाएं हैं कि उनकी यात्रा सफल हो. उनका उद्देश्य पूरा हो. एनआरआई मनीष तिवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में केवल वहीं के लोग नहीं बसते, बल्कि एमपी एक छोटा भारत है. प्रदेश भारत का दिल है. यहां सभी जगह के लोग बसते हैं. मेरे दिल में एक कसक थी कि एमपी के लोगों का कोई संगठन लंदन में हो. इसलिए हमने फ्रेंडस ऑफ एमपी का गठन किया. आप चाहें भोपाल जाएं, जबलपुर जाएं, कान्हा-किसली जाएं, उससे खूबसूरत कुछ और नहीं.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 11:32 IST