अगर आप आने वाले समय में दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करेंगे तो आपको नए यूजर डेवलपमेंट फीस चुकाने पड़ सकते हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL (डायल) ने इकॉनमी और बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए अलग-अलग यूजर फीस का प्रस्ताव दिया है। इतना ही नहीं, पीटीआई की खबर के मुताबिक, पीक और ऑफ पीक घंटों के लिए भी अलग-अलग यूजर फीस का प्रस्ताव है। DIAL इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन करता है। डायल GMR ग्रुप के नेतृत्व वाला एक कंसोर्टियम है।
कितना है यूजर डेवलपमेंट फीस
खबर के मुताबिक, घाटे में चल रही डायल ने 1 अप्रैल, 2025 से 31 मार्च, 2029 तक की चौथी नियंत्रण अवधि के लिए अपने टैरिफ प्रस्ताव में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए अलग-अलग यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) का प्रस्ताव दिया है। अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले इकोनॉमी क्लास के यात्रियों के लिए, प्रस्तावित यूजर डेवलपमेंट फीस 430 रुपये से 810 रुपये तक है और बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए यह राशि 860 रुपये से 1,620 रुपये तक है।
कितना प्रस्तावित है यूडीएफ
एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी को सौंपे गए प्रस्ताव के मुताबिक, पहले दो सालों- 2025-26 और 2026-27 के लिए प्रत्येक इकोनॉमी क्लास यात्री के लिए 810 रुपये और फिर 2027-28 और 2028-29 के लिए 430 रुपये यूडीएफ प्रस्तावित है। अंतरराष्ट्रीय इकॉनमी क्लास यात्रियों के लिए, प्रस्तावित शुल्क पहले दो सालों के लिए 280 रुपये प्रति व्यक्ति और 2025-2029 नियंत्रण अवधि के अंतिम दो सालों के लिए 150 रुपये है। बिजनेस क्लास यात्रियों के मामले में, यूडीएफ ने 2025-26 और 2026-27 के लिए 570 रुपये प्रति व्यक्ति और 2027-28 और 2028-29 के लिए 300 रुपये प्रति व्यक्ति सुझाया है।
ऑफ पीक ऑवर्स और पीक ऑवर्स के लिए भी मांग
दिल्ली एयरपोर्ट को ऑपरेट करने वाले डायल ने ऑफ पीक ऑवर्स और पीक ऑवर्स के लिए घरेलू यात्रियों से अलग-अलग यूडीएफ लगाने की मांग की है। डायल के मुताबिक, घरेलू विमान से उतरने वाले यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क पीक आवर्स के दौरान 315 से 610 रुपये प्रति व्यक्ति है। घरेलू विमान से उतरने वाले यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क पीक आवर्स के दौरान 115-210 रुपये प्रति व्यक्ति है। सामान्यतौर पर एयरपोर्ट पर सुबह 5 बजे से 8.55 बजे तक और शाम 6 बजे से 20.55 बजे तक पीक आवर्स होते हैं।