Agency:News18Hindi
Last Updated:February 04, 2025, 18:50 IST
क्रेडिट कार्ड बिल का समय पर भुगतान करने से कई फायदे मिलते हैं. अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल ड्यू डेट तक नहीं भरते हैं तो ब्याज लगना शुरू हो जाएगा और कार्ड कंपनिया लेट फीस भी वसूलती है. आइए जानते हैं कि एचड...और पढ़ें
नई दिल्ली. देश में क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ता जा रहा है. मौजूदा दौर में ज्यादातर लोग अपने छोटे से लेकर बड़े खर्च तक के लिए क्रेडिट कार्ड रखते हैं. ऐसे में क्रेडिट कार्ड के बिल भरने के तरीकों को भी जानना जरूरी है. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के कई तरीके हैं. यहां 9 तरीकों की जानकारी दी गई है. इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर और आसानी से चुका सकते हैं.
PayZapp ऐप के जरिए भुगतान
- Google Play Store या Apple App Store से PayZapp ऐप डाउनलोड करें और रजिस्टर करें.
- होम स्क्रीन पर ‘Bills and Recharges’ पर जाएं और ‘Financial Services’ तक स्क्रॉल करें.
- ‘Credit Card’ आइकन पर जाएं.
- सर्च बार में अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी/बैंक का नाम डालें या बैंक की लिस्ट में से चुनें.
- वह रकम दर्ज करें जो आप भुगतान करना चाहते हैं.
- पेमेंट मेथड चुनें और सिंगल स्वाइप में भुगतान करें.
नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान
- अपने HDFC बैंक नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें.
- ‘Cards’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- बाईं ओर के मेनू से ‘Transact’ चुनें और फिर ‘Credit Card Payment’ पर क्लिक करें.
- अपना अकाउंट और क्रेडिट कार्ड नंबर चुनें.
- रकम चुनें और भुगतान करें.
HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए भुगतान
- कस्टमर आईडी, पासवर्ड या क्विक एक्सेस पिन का उपयोग करके मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें.
- ‘Pay’ सेक्शन पर क्लिक करें और ‘Cards’ चुनें.
- अपने रजिस्टर्ड क्रेडिट कार्ड का चयन करें.
- ‘Pay’ पर क्लिक करें और रकम चुनें.
- ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए ‘Confirm’ पर क्लिक करें.
ऑफलाइन भुगतान के तरीके-
- एचडीएफसी बैंक ब्रांच में कैश जमा करें. एक्सट्रा चार्ज लग सकता है.
- एचडीएफसी बैंक के एटीएम में चेक ड्रॉप करें.
- एचडीएफसी ब्रांच में जाकर चेक जमा करें.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 18:50 IST