7000 रुपये से कम में LED Smart TV खरीदने की लगी होड़, नहीं मिलेगा ऐसा Offer

2 hours ago 1
Smart TV Offer Image Source : FILE स्मार्ट टीवी पर ऑफर

Smart TV Offer: स्मार्ट टीवी खरीदने का यह सुनहरा मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इन दिनों सस्ते में स्मार्ट टीवी बेचे जा रहे हैं। कई ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी 7,000 रुपये से कम में मिल रहे हैं। स्मार्ट टीवी खरीदने वालों को 73% तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है। ये स्मार्ट टीवी लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस हैं और इनमें यूजर्स को कई प्री-इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स मिलेंगे। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर यूजर्स को 32 इंच के अलावा 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी की खरीद पर यह ऑफर मिलेगा। आइए, जानते हैं सेल में मिलने वाले ऑफर के बारे में...

Thomson Alpha 60

थॉमसन कंपनी का यह स्मार्ट टीवी 6,399 रुपये में मिल रहा है। 24 इच की HD रेडी LED स्क्रीन से लैस इस स्मार्ट टीवी की खरीद पर 63% का डिस्काउंट मिलेगा। यह स्मार्ट टीवी 20W के दमदार स्पीकर के साथ आता है। इसमें यूजर्स Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टीवी की कीमत 9,999 रुपये है।

Blaupunkt Sigma 60

यह स्मार्ट टीवी भी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें 24 इंच की HD रेडी LED स्क्रीन दी गई है। इस टीवी की खरीद पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसकी खरीद पर 5,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। इसकी कीमत 10,999 रुपये है।

Vistek स्मार्ट टीवी

यह स्मार्ट टीवी Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें भी HD रेडी LED स्क्रीन दई गई है। साथ ही, यह कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के साथ आता है। इस टीवी की कीमत 10,999 रुपये है और इसे डिस्काउंट के बाद 6,400 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी खरीद पर 41 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।

InnoQ Soundbar

यह स्मार्ट टीवी 5,890 रुपये में मिल रहा है। इसकी खरीद पर 74 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसमें 24 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसके साथ 30W स्पीकर मिलेगा। यह स्मार्ट टीवी भी Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

यह भी पढ़ें - Xiaomi, Redmi, Poco के ये फोन हो जाएंगे बेकार, कंपनी ने बंद किया सपोर्ट

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article