Apple ने पिछले साल के आखिर में अपनी लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज को कई बड़े अपग्रेड के साथ पेश किया गया था। वहीं, सैमसंग ने पिछले साल अपनी Galaxy S24 सीरीज लॉन्च की थी, जो अपने जबरदस्त कैमरे और परफॉर्मेंस की वजह से पूरी दुनिया में लोकप्रिय है। हालांकि, हाल में आई Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 और Samsung Galaxy S24 Ultra नहीं, बल्कि कोई दूसरा स्मार्टफोन पिछले साल यानी 2024 का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। टॉप-10 स्मार्टफोन की लिस्ट में Apple और Samsung के स्मार्टफोन का दबदबा रहा है।
Apple का दबदबा
Canalys की हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के 7 आईफोन टॉप-10 की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं, सैमसंग के 3 स्मार्टफोन इस लिस्ट में मौजूद रहे हैं। एप्पल का 2023 में लॉन्च हुआ iPhone 15 पिछले साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। प्रीमियम स्मार्टफोन बेचने के मामले में भी एप्पल ने दुनियाभर में अपना दबदबा कायम किया है। सैमसंग को पीछे छोड़ते हुए एप्पल ने एक बार फिर से ग्लोबल मार्केट शेयर में अपना दबदबा कायम किया है।
iPhone 15 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन
Canalys की लेटेस्ट रिपोर्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाले तीन स्मार्टफोन में आईफोन शामिल हैं, जिनमें पहले नंबर पर iPhone 15 काबिज है। वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः iPhone 16 Pro Max और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। सैमसंग का पिछले साल लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A15 इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज है। पूरी दुनिया में सैमसंग के इस स्मार्टफोन की जबरदस्त डिमांड रही है।
पिछले साल लॉन्च हुआ iPhone 16 Pro पांचवे नंबर पर काबिज है। वहीं, iPhone 15 Pro पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट में छठे नंबर पर काबिज है। iPhone 16 सातवें और Samsung Galaxy A15 5G आठवें नंबर पर है। सैमसंग का पिछले साल लॉन्च हुआ प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra बिक्री के मामले में नौवें नंबर पर काबिज है। इस लिस्ट में iPhone 13 10वें नंबर पर मौजूद है।
सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन
- iPhone 15
- iPhone 16 Pro Max
- iPhone 15 Pro Max
- Samsung Galaxy A15
- iPhone 16 Pro
- iPhone 15 Pro
- iPhone 16
- Samsung Galaxy A15 5G
- Samsung Galaxy S24 Ultra
- iPhone 13
यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy A56 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, सैमसंग के तगड़े फोन का सपोर्ट पेज हुआ Live