Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 05, 2025, 00:31 IST
Aaj Ka Dhanu Rashifal 05 February : ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जो जातक कारोबार से जुड़े हुए हैं या किसी प्रकार का रोजगार करते हैं, उनके लिए भी 05 फरवरी का दिन अच्छा रहने वाला है. इस दिन आप नए प्रोजेक...और पढ़ें
title=धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
/>
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
जमुई. 05 फरवरी 2025 को माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस दिन चंद्रमा मेष और वृष राशि पर संचार करेंगे. जिस कारण सभी 12 राशियों पर इसका असर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही 5 फरवरी का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास भी रहने वाला है. इस दिन कई राशि के जातकों को किस्मत का भरपूर सहयोग मिल सकता है. उनके जीवन में तरक्की से लेकर धन आगमन, सफलता और मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है. ज्योतिषाचार्य शत्रुघ्न झा बताते हैं कि 5 फरवरी का दिन धनु राशि के लिए बेहद ही भाग्यशाली रहने वाला है. इस दिन उनकी सोची हुई कई चीजे पूरी हो सकती हैं और उसका भरपूर लाभ इन्हें मिल सकता है. इस दिन उनके जीवन में धन आगमन का योग बन रहा है.
कारोबार में मिलेगी अच्छी सफलता
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जो जातक कारोबार से जुड़े हुए हैं या किसी प्रकार का रोजगार करते हैं, उनके लिए भी 05 फरवरी का दिन अच्छा रहने वाला है. इस दिन आप नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं, नई योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं. अगर आप कहीं निवेश करना चाहते हैं तो यह दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा है. जो लोग नौकरी करते हैं उन्हें प्रमोशन मिल सकता है या उनकी आमदनी बढ़ सकती है. विद्यार्थियों के लिए भी यह दिन काफी अच्छा रहने वाला है. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
सेहत में होगा सुधार, पार्टनर से बढ़ेगा प्यार
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों का सेहत कुछ दिनों से सही नहीं चल रहा है. लेकिन 05 फरवरी से उनके सेहत में सुधार की संभावना नजर आ रही है. आप जिस भी कार्य क्षेत्र में काम करते हैं वहां आपकी प्रगति के अवसर बनेंगे. इतना ही नहीं आपके पार्टनर या जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में काफी मधुरता आएगी. आपके परिवार में प्यार बढ़ेगा तथा स्नेह का वातावरण बनेगा. हालांकि इस दिन इन्हें किसी भी प्रकार की यात्रा से सावधान रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि धनु राशि के जातकों को पीपल के पेड़ में जल देना चाहिए, इसका लाभ उन्हें मिल सकता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों के लिए 05 फरवरी का शुभ अंक तीन और शुभ रंग पीला है.
First Published :
February 05, 2025, 00:31 IST