Agency:News18Hindi
Last Updated:February 05, 2025, 02:01 IST
गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर अपने अनुशासन, सीधे-सच्चे स्वभाव और खेल रिकॉर्ड्स के कारण पूरी दुनिया में सम्मानित हैं. सचिन जहां भी जाते हैं, वहां लोग उनके सम्मान में खड़े हो जाते हैं. वही सचिन तेंदुलकर, विष्...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विष्णु भारद्वाज को एम. ए. चिदंबरम ट्रॉफी मिली।
- सचिन तेंदुलकर ने विष्णु भारद्वाज के सम्मान में तालियां बजाईं।
- विष्णु ने कूच बिहार टूर्नामेंट में 38 विकेट लिए।
भिंड. मध्य प्रदेश के चंबल कभी बागी और बीहड़ों के नाम से जाना जाता रहा है लेकिन अब इस क्षेत्र के युवा देश में अपनी काबिलियत की दम पर धाक जमा रहे हैं, ऐसा ही एक होनहार नवोदित क्रिकेटर विष्णु भारद्वाज है जिसको बीसीसीआई के द्वारा मुंबई के ताज होटल में आयोजित नमन अवार्ड समारोह में एमए चिदंबरम ट्रॉफी वर्ष 2023- 24 के लिए सम्मानित किया गया है. विष्णु को यह सम्मान वर्ष 2023-24 में कूच बिहार टूर्नामेंट में देश में सर्वाधिक 38 विकेट लेने के लिए दिया गया है.
बीसीसीआई के वार्षिक सम्मान समारोह में भिंड के विष्णु के अलावा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सहित देश के अन्य 28 खिलाड़ियों को विभिन्न पुरस्कार बीसीसीआई के द्वारा प्रदान किए गए. यहां सचिन, विष्णु भारद्वाज के सम्मान में खड़े हो गए और तालियां बजाने लगे. बीसीसीआई के द्वारा इस प्रकार का बड़ा अवार्ड भिंड के विष्णु भारद्वाज को मिलने के बाद भिंड के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल है. विष्णु और विष्णु के परिजनों को इस कामयाबी मिलने के बाद लगातार बधाइयां मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें: 300 करोड़ से सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाया और चालू कर दिया, अब खुला राज, उड़े होश
बचपन से ही क्रिकेट खेल रहे, स्पिनर के रुप में बना रहे पहचान
विष्णु ने 5 वर्ष की उम्र से ही स्थानीय क्रिकेट मैदान पर अपने प्रशिक्षक रवि शेखर कटारे के निर्देशन में क्रिकेट को सीखना शुरू किया था और विष्णु अब अच्छे स्पिनर बन गए हैं. एमपीसीए के द्वारा आयोजित विभिन्न टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कूच बिहार टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश में सर्वाधिक विकेट लेने का गौरव प्राप्त किया. इसी के परिणाम स्वरुप नमन अवार्ड समारोह में बीसीसीआई के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. अब क्रिकेट से जुड़े हुए लोग और उनके परिजन उनके जल्द रणजी ट्रॉफी आईपीएल और भारतीय टीम में खेलने की कामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: टैक्सी वाले ने मेरे साथ…’, फटे पुराने कपड़ों में थाने पहुंची महिला, ऐसा राज खुला, दहल उठे सब
सचिन ही मेरी प्रेरणा, उनको देखकर क्रिकेट से प्यार हुआ
अवार्ड मिलने के बाद भिंड लौटे विष्णु भारद्वाज ने सबसे पहले न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बताया कि मैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की प्रेरणा से ही क्रिकेट को खेलना शुरू किया था. मेरे लिए गौरव का विषय है कि जब मुझे पुरस्कार मिल रहा था तो सचिन सर द्वारा मेरे लिए तालियां बजाई गई और मुझे कांग्रेचुलेशन कहा और उन्होंने मेरी पीठ थपथपाई. क्रिकेट खेलने में व्यस्त होने के कारण विष्णु अपनी बहन की शादी में भी शामिल नहीं हो पाया था. विष्णु ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों और खेल प्रशिक्षक रवि शेखर कटारे सहित क्रिकेट का मैदान मुहैया करने वाले बीडीसीए के अध्यक्ष, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी को दिया है.
Location :
Bhind,Bhind,Madhya Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 02:01 IST
कौन है विष्णु भारद्वाज? जिनके लिए खड़े होकर तालियां बजाने लगे सचिन तेंदुलकर