Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 05, 2025, 04:13 IST
Valentine's Day 2025: अगर आप अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं, तो इसके लिए यश सिंघल के पास खास रोज चॉकलेट है, जो गुलाब की तरह ही नजर आती है. आप जब इस स्पेशल चॉकलेट को अपने पार्टनर को गिफ्ट करेंगे, तो यकीनन उन...और पढ़ें
चॉकलेट डे के लिए यश तैयार कर रहे हैं 40 तरह की चॉकलेट.
देहरादून. वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2025) आने वाला है. कपल्स अलग-अलग तरह से इसकी तैयारी कर रहे हैं. प्यार के इस हफ्ते में एक दिन चॉकलेट डे भी होता है. चॉकलेट डे (Chocolate Day) के दिन कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि चॉकलेट आपके दिल का ख्याल भी रखती है. मार्केट में आपको रॉ चॉकलेट, वाइट चॉकलेट, रूबी चॉकलेट, मिल्क चॉकलेट, डार्क चॉकलेट समेत कई वैरायटी मिल जाएंगी लेकिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के निवासी यश सिंघल ने चॉकलेट डे के लिए 40 तरह के फ्लेवर्स में चॉकलेट बनाना शुरू कर दिया है, जिसमें रोज, पान, ड्राईफ्रूट्स समेत कई फ्लेवर्स हैं, जो आपको कहीं और नहीं मिलेंगे.
अगर आप अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं, तो इसके लिए यश के पास रोज चॉकलेट है, जो गुलाब की तरह ही नजर आती है. आप इस खास तरह की चॉकलेट को अपने पार्टनर को गिफ्ट करेंगे, तो उसके चेहरे पर यकीनन स्माइल आ जाएगी. यश के पास 60 रुपये से चॉकलेट शुरू हैं. उन्होंने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि इस बार कपल्स के वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए हमने बहुत ही खास चॉकलेट गिफ्ट हैम्पर्स तैयार किए हैं. सभी के लिए पॉकेट फ्रेंडली बनाने के लिए उन्होंने 60 रुपये की कीमत का छोटा सा चॉकलेट हैंपर भी रखा है. गिफ्ट हैंपर को खूबसूरत बनाने के लिए उनमें टेडी बियर, की-रिंग और फूल रखे जाते हैं.
माउथ फ्रेशनर का काम करती है पान चॉकलेट
उन्होंने कहा कि उनके पास पान फ्लेवर की चॉकलेट मिलती है, जो माउथ फ्रेशनर का काम करती है. ओरियो, ड्राईफ्रूट्स और कॉफी ऐसे फ्लावर्स हैं, जो बहुत ज्यादा डिमांड में रहते हैं. चॉकलेट में इस्तेमाल होने वाले अखरोट वह कश्मीर से मंगवाते हैं. वह किशमिश की जगह क्रेन बेरी का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी गुणवत्ता अच्छी मानी जाती है.
उत्तराखंड के गुलाब से आती है चॉकलेट में महक
यश ने बताया कि वह देहरादून, हरिद्वार, मसूरी समेत कई जगह पर चॉकलेट भेजते हैं, जहां से पर्यटक देश-विदेश में उनकी चॉकलेट लेकर गए हैं. उनके वहां बनने वाली रोज चॉकलेट के लिए वह उत्तराखंड में उत्पादित होने वाले गुलाब का ही इस्तेमाल करते हैं.अगर आप भी किसी भी तरह की चॉकलेट खरीदना चाहते हैं, तो आप इस लिंक पर क्लिक कर चॉकलेट ऑर्डर कर सकते हैं. लिंक है- https://www.instagram.com/dil_se_chocolates?igsh=ZGRtYmdxeXNkMTQw
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 05, 2025, 04:13 IST