Last Updated:February 05, 2025, 06:56 IST
Chhattisgarh Weather: प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट लेने लगा है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से गर्म हवाएं चल रही हैं. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 6 और 7 फरवरी को न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस क...और पढ़ें
मौसम
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है.
- 6 और 7 फरवरी को न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना.
- मौसम में बदलाव से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.
बिलासपुर: मौसम फिर से एक बार करवट लेने लगा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. वर्तमान में यह 65 डिग्री पूर्व और 23 डिग्री उत्तर में लगभग 3.1 किमी की ऊंचाई पर स्थित है. इसके प्रभाव से प्रदेश में दक्षिण-पूर्वी दिशा से नमी युक्त और अपेक्षाकृत गर्म हवाएं आ रही हैं, जिससे हल्के बादल छाने और न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. 05 फरवरी को आकाश साफ़ रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36°C और 21°C के आसपास रहने की संभावना है. आगामी 2 दिनों में छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 1 से 3°C की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
हल्के बादलों की मौजूदगी, मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के अनुसार, इस पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा, जिससे दिन के तापमान में विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है.
6 और 7 फरवरी को गिर सकता है तापमान
आपको बता दें, कि विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 6 और 7 फरवरी को न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इससे सुबह और रात के समय ठंड में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, दिन के समय तापमान सामान्य रहने की संभावना है.
बदलते मौसम में स्वास्थ्य को लेकर सावधानी जरूरी
मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है. खासकर छोटे बच्चे, बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग अधिक प्रभावित हो सकते हैं. तापमान में अचानक गिरावट से सर्दी, जुकाम और वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में लोगों को गर्म कपड़े पहनने, खान-पान का ध्यान रखने और विशेष रूप से सुबह-शाम ठंड से बचाव करने की सलाह दी गई है. वहीं 05 फरवरी यानी आज आकाश साफ़ रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36°C और 21°C के आसपास रहने की संभावना है. आगामी 2 दिनों में में छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 1 से 3°C की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
आज विभिन्न संभागों में मौसम इस प्रकार रहेगा
रायपुर: अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 20°C. बिलासपुर: अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 19°C. दुर्ग: अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 20°C. बस्तर: अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 19°C. सरगुजा: अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 15°C. रहने की संभावना है.
Location :
Bilaspur,Chhattisgarh
First Published :
February 05, 2025, 06:56 IST
छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का दिखा असर, जानें क्या होगा आज मौसम में बदलाव?