Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 09:11 IST
Valentines Week 2025: हमीरपुर के सुरेंद्र ने फिलीपींस की मरियन से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. दोनों दुबई में मिले थे और सात साल से रिलेशनशिप में थे। शादी में मरियन के परिवार वाले वीजा न मिलने के कारण नहीं आ सक...और पढ़ें
हमीरपुर. सात समंदर पार दिल मिले. सरहदों की सीमाएं लांघी और अब प्यार को उसकी मंजिल मिली है. मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का है. यहां पर एक युवक ने विदेशी युवती से शादी की है. प्यार के महीने और वेलेंटाइन वीक से पहले हिंदू रीति रिवाज से यह शादी हुई है.
दरअसल, हमीरपुर जिले के ऊखली पंचायत के सनेड़ गांव के सुरेंद्र ने फिलीपींस की मरियन से हिंदू रीति-रिवाज से टाउन भरारी माता मंदिर में शादी कर ली. सुरेंद्र ने बताया कि वे और मरियन दुबई में एक ही कंपनी में काम करते हैं, जहां उनकी मुलाकात हुई थी. आज उनकी दोस्ती शादी के बंधन में बदल गई है.
सुरेंद्र ने बताया कि मरियन फिलीपींस की रहने वाली है और उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से टाउन भरारी माता मंदिर में शादी की. घर में धाम का आयोजन किया गया और पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. सुरेंद्र और मरियन पिछले सात साल से रिलेशनशिप में थे. 27 वर्षीय सुरेंद्र और 26 वर्षीय मरियन एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और आज वे शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों दुबई में एक होटल कंपनी में काम करते हैं, जहां उनकी मुलाकात हुई थी.
लड़की का परिवार नहीं आ सका
शादी में मरियन के परिवार वाले भी शामिल होना चाहते थे, लेकिन वीजा न मिलने के कारण वे नहीं आ सके. मंदिर में शादी के बाद घर में धाम का आयोजन किया गया. विदेशी दुल्हन पाकर घर में खुशी का माहौल है और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है. दो दिन के शादी कार्यक्रम के बाद दोनों कुछ समय यहीं बिताएंगे और फिर दुबई में अपनी ड्यूटी पर लौट जाएंगे. मरियन ने बताया कि वे कई दिनों से भारत आकर शादी करना चाहती थीं और अब हिंदू रीति-रिवाज से शादी करके बहुत खुश हैं. गौरतलब है कि दोनों परिवारों की रजामंदी से यह शादी हुई है. वहीं, शादी की हर तरफ चर्चा है.
Location :
Hamirpur,Hamirpur,Himachal Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 09:11 IST