Last Updated:February 05, 2025, 12:02 IST
Happy Birthday Abhishek Bachchan: अमिताभ बच्चन ने कई बार अपने ब्लॉग्स, इंटरव्यूज और मंच से ये इशारा किया है कि उनका परिवार उनके लिए कितना अहम है. बेटे अभिषेक के काम की वो अक्सर तारीफ करते हैं. फिर मौका बेटे के ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बेटे अभिषेक के लिए पिता का खास पोस्ट.
- ब्लॉग में शेयर किए बिग बी में जज्बात.
- सवाल उठाने वाले लोगों को भी लिया आड़े हाथ.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. घर की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए वो सोशल मीडिया पर अपनी प्यार का इजहार करें या न करें, लेकिन बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता बच्चन के लिए वो अक्सर अपनी फिलिंग्स शेयर करते हैं. आज बच्चन परिवार के लिए बेहद खास दिन है. आज से ठीक 49 साल पहले जूनियर बी का स्वागत बच्चन परिवार ने किया था. फिर इतने खान दिन को कैसे बच्चन परिवार भूल सकता है. बेटे अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने एक बेहद खास तस्वीर के साथ अपने मन की बात को फैंस के साथ बयां किया है.
अभिषेक बच्चन को 49वें जन्मदिन के मौके पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अनसीन तस्वीर के साथ शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर नवजात अभिषेक (1976) की तस्वीर के साथ बिग बी ने कहा कि समय तेजी से आगे निकल गया.
5 फरवरी 1976 का वो दिन था
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की. तस्वीर में अमिताभ मैटरनिटी वार्ड में नवजात अभिषेक के पास खड़े नजर आए, जहां उनके साथ स्टाफ नजर आ रहा है. मोनोक्रॉम तस्वीर के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘अभिषेक 49 साल के हो गए और अब नए साल में प्रवेश कर रहे हैं. 5 फरवरी 1976 का वो दिन था… समय तेजी से बीत गया!’
इच्छा होती है मगर…
उन्होंने आगे लिखा, ‘कभी-कभी मन को उत्तेजित करने और जो कहा जाना चाहिए, उसे व्यक्त करने की इच्छा होती है. मगर दुनिया भर में फैले सूचना ब्यूरो जरूरी नहीं कि आपकी लिखित भावनाओं को समझें, जिससे यह विकृत हो जाती है.
अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो. (फोटो साभार: @srbachchan/tumblr)
सवाल उठाने वालों को लिया आड़े हाथ
अभिषेक को जन्मदिन की शुभकामना देने के साथ ही अपने कैप्शन से अमिताभ ने उन लोगों की ओर भी इशारा किया, जो सोशल मीडिया और न्यूज मीडिया में बिना तथ्यों के साथ किसी भी बात को प्रश्नवाचक चिन्ह संग शेयर करते हैं. उन्होंने आगे लिखा, ‘इस वजह से इसे व्यक्त करने के बजाय अपने भीतर ही रखना चाहिए और इसे व्यक्त करने से बचना चाहिए. इसे मौन की ताकत की जरूरत नहीं है बल्कि इसे बिना शर्त कमेंट करने की संतुष्टि की जरूरत है, बजाय इसके कि इसे वायरल किया जाए क्योंकि एक ‘निश्चित रूप से’ कही बात कई असंबंधित लोगों को जन्म देती है. काम करें और आनंद लें. सबसे अच्छा समय बिताया.’
2000 में करीना कपूर संग किया एक्टिंग डेब्यू
अभिषेक ने साल 2000 में करीना कपूर खान के साथ फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बतौर लीड एक्टर करियर की शुरुआत की थी. अभिषेक के करियर का शुरुआती दौर कई असफल फिल्मों से भरा रहा. साल 2004 की ब्लॉकबस्टर ‘धूम’ में नजर आए. इसके बाद उन्होंने ‘युवा’, ‘सरकार’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘बंटी और बबली’ और ‘गुरु’ जैसी फिल्मों में शानदार काम किया और उन्हें दर्शकों से प्रशंसा मिली. अभिषेक ‘दस’, ‘दोस्ताना’, ‘बोल बच्चन’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘हाउसफुल 3’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे.
2007 में की ऐश्वर्या राय संग शादी
अभिषेक ओटीटी पर भी नजर आए. उन्होंने ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’, ‘लूडो’ और ‘दसवीं’ में काम किया. अभिषेक बच्चन ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से साल 2007 में शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी है, जिसका नाम उन्होंने आराध्या रखा है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 12:02 IST
49 साल के हुए अभिषेक बच्चन, भावुक हुए पापा अमिताभ, '5 फरवरी 1976 का वो दिन था'