Last Updated:February 05, 2025, 14:11 IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं शहर के समसपुर रोड पर आग लगने की सूचना फायर विभाग को मिली थी. इसके बाद फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी को मौके से रवाना किया गया. लेकिन यह गाड़ी ही मुसीबत में पड़ गई. आइये जानते हैं ऐसा हुआ क्...और पढ़ें
झुंझुनूं : आग लगने की घटना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी तो सायरन बजाते और दौड़ते हुए मौके पर पहुंचते हुए तो आपने कई बार देखा होगा… लेकिन राजस्थान के झुंझुनूं में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां आग लगने की सूचना जब फायर विभाग को दी गई तो वह दौड़ती हुई मौके लिए रवाना तो हुई, लेकिन खुद मुसीबत में फंस गई. कॉल करने वाले ने ही उसे मुसीबत के घेरे में डाल दिया. इसके बाद सभी लोग माथा पीटने लगे. आखिर माजरा क्या है, आइये जानते हैं…
दरअसल, झुंझुनूं में एक जगह पर आग बुझाने के लिए पहुंची झुंझुनूं नगर परिषद की फायर ब्रिगेड खुद ही संकट में आ गई. झुंझुनूं शहर के समसपुर रोड पर एक खेत में आग की सूचना विभाग को कॉल पर मिली थी. इस कॉल पर तुरंत एक्शन लेते हुए पहले नगर परिषद झुंझुनूं के द्वारा फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी भेजी गई थी. हालांकि आग बडी थी और छोटी गाड़ी इसके लिए नाकाफी थी.
इसके चलते कुछ देर बाद विभाग के बाद वापस फोन आया कि आग ने विकराल रूप ले लिया है. उसे यह छोटी गाड़ी नहीं बुझा पाएगी. इस पर तुरंत फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी को रवाना किया गया. पहले तो फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी आग लगने की जगह तलाशते-तलाशते मेडिकल कॉलेज तक पहुंच गई. उसे आग लगने वाली जगह ही नहीं मिल पाई. वह कभी इधर जाती तो कभी उधर जाती.
बाद में फोन करने वाले को जब संपर्क किया तो वह गाड़ी के पास पहुंचा और अपने पीछे-पीछे गाड़ी को संकरे और कच्चे रास्ते पर ले गया. आग बुझाने की जल्दी में फायर ब्रिगेड के चालक ने भी बिना कुछ देखे गाड़ी को संकरे रास्ते पर डाल दिया. लेकिन जब वह मौके पर पहुंचे तो तब तक आग पूरी तरह बुझ चुकी थी.
इसके बाद जब फायर ब्रिगेड वापस आने लगी तो खेत की मिट्टी में वह फंस गई. आस पास पड़ोस के लोगों ने टायरों के नीचे से मिट्टी निकाली. लेकिन फिर भी बात नहीं बनी तो फायर ब्रिगेड का पानी निकाला गया और धक्का मारकर उसे मिट्टी से निकाला गया.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 05, 2025, 14:11 IST