Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 16:15 IST
Zebra successful Gorakhpur Zoo : छह महीने तक लखनऊ चिड़ियाघर में उन्हें ट्रेन करने की कोशिश की गई, लेकिन वे गोरखपुर के लिए अनुकूल नहीं हो पाए. इस बीच दो जेब्रा की मौत भी हो गई. बाद में पता चला कि वे लखनऊ की आबोहवा के अन...और पढ़ें
लखनऊ चिड़ियाघर में ज़ू,कीपरों ने उन्हें ट्रेन करने की कोशिश की,
हाइलाइट्स
- चिड़ियाघर में जेब्रा की जगह जिराफ लाने की योजना.
- लखनऊ की आबोहवा में अनुकूल हुए इजरायली जेब्रा.
- जल गोरखपुर चिड़ियाघर में जिराफ देखने को मिलेगा.
गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर में जेब्रा की कमी अब जिराफ पूरी करेगा. गोरखपुर चिड़ियाघर आने वाले दर्शकों के लिए ये नया एक्सपीरियंस होगा. गोरखपुर के शाहिद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में काफी समय बाद एक नया जानवर लाने की योजना है. हालांकि दर्शकों को जेब्रा देखने का सपना अभी अधूरा ही रह गया है. इजरायल से डेढ़ करोड़ रुपये खर्च कर छह जेब्रा मंगवाए गए थे, लेकिन उन्हें गोरखपुर लाने की प्रक्रिया सफल नहीं हो पाई. अब चिड़ियाघर प्रशासन जेब्रा के बाड़े में जिराफ लाने की योजना बना रहा है.
लखनऊ आया रास
गोरखपुर चिड़ियाघर में जेब्रा के लिए विशेष बाड़ा तैयार किया गया था, लेकिन वे यहां लाए नहीं जा सके. इजरायल से लाए गए सभी छह जेब्रा को लखनऊ चिड़ियाघर में रखा गया. इसके बाद जब उन्हें गोरखपुर लाने की कोशिश हुई, तो वे पकड़े में नहीं आ सके. छह महीने तक लखनऊ चिड़ियाघर में जू कीपरों ने उन्हें ट्रेन करने की कोशिश की, लेकिन वे गोरखपुर के लिए अनुकूल नहीं हो पाए. इस बीच दो जेब्रा की मौत भी हो गई. अध्ययन में पता चला कि उन्हें लखनऊ की आबोहवा रास आ गई है, इसलिए उन्हें वहीं रहने दिया गया. उधर, गोरखपुर चिड़ियाघर प्रशासन ने अपनी योजना बदल ली और जेब्रा की जगह जिराफ पर फोकस किया. आने वाले समय में लोगों को यहां जिराफ देखने को मिल सकता है.
भेजा पत्र
चिड़ियाघर प्रशासन जेब्रा की जगह जिराफ लाने में जुटा है. जिराफ लंबा जानवर है और उसका शरीर गर्म और शुष्क मौसम के लिए अनुकूल होता है. गोरखपुर का वातावरण भी इसके लिए उपयुक्त माना जा रहा है. चिड़ियाघर प्रशासन ने जिराफ लाने के लिए बाड़े में बदलाव की योजना बनाई है. इसके लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) को पत्र भेजा जाएगा, ताकि प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो जल्द ही गोरखपुर चिड़ियाघर में जिराफ देखने को मिलेगा, जो दर्शकों के लिए एक नया आकर्षण होगा.
Location :
Gorakhpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 16:15 IST