Last Updated:February 05, 2025, 19:24 IST
Balrampur News : बलरामपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र के कटरा शंकर नगर गांव में एक शख्स मोहम्मद जमील दो पत्नियों के साथ रहता था. तीनों एक ही छत के नीचे रहते थे. दो पत्नियों के बावजूद मोहम्मद जलील की एक ख्वाहिश पूर...और पढ़ें
बलरामपुर. बलरामपुर पुलिस ने 26 जनवरी को हुई घटना का खुलासा करते हुए पति और उसकी दूसरी पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार बच्चे न होने पर पहली पत्नी ताने देती थी और झगड़े करती थी. परेशान होकर दूसरी पत्नी ने पति के साथ मिलकर पहली पत्नी की हत्या कर दी. घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के कटरा शंकर नगर गांव की है. 26 जनवरी की रात मोहम्मद जमील ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पहली पत्नी शमशुलनिशा की घर में हत्या कर दी गई है जबकि दूसरी पत्नी शबनम घायल हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
एसपी विकास कुमार ने बताया कि 2002 में जमील ने शबनम से दूसरी शादी की थी. शबनम के बच्चे नहीं हो रहे थे. आए दिन शमशुलनिशा और शबनम के बीच झगड़े भी होते थे. घटना के दिन जमील और शबनम ने मिलकर शमसुन्निशा की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना को दूसरा रूप देने के लिए वह गेहूं के खेत की तरफ चला गया. इस घटना के दौरान शबनम के शरीर पर भी हल्के चोट के निशान थे. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पहली पत्नी की हत्या के आरोप में जमील और उसकी दूसरी पत्नी शबनम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना के 11 दिन बाद हत्याकांड का खुलासा
नगर कोतवाली पुलिस ने घटना के 11 दिन बाद हत्याकांड का खुलासा किया. घटना 26 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे हुई थी. कटरा शंकर नगर में आरोपियों ने शमशुलनिशा (पहली पत्नी) की हत्या कर दी थी. पुलिस को गुमराह करने के लिए पति जमील ने घटना को लूटपाट का रूप देने की कोशिश की थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि दूसरी पत्नी शबनम को बच्चे नहीं हो रहे थे. इसी को लेकर मृतका शमशुलनिशा उसे ताना देती थी. परेशान होकर शबनम ने पति जमील के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. जमील भी शबनम से ज्यादा प्रेम करता था और उसी के साथ रहना चाहता था.
Location :
Balrampur,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 19:24 IST