Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 22:14 IST
Saharanpur News Today successful Hindi: हर मां-बाप अपने बच्चों की तरक्की देखना चाहते हैं. इसके लिए पैरेंट्स कई तरह के प्रयास भी करते हैं. इसी तरह अपने 2 बेटों की कामयाबी के लिए...
सऊदी अरब में फंसे बेटों की वतन वापसी को लेकर पीएम को लिखा पत्र
सहारनपुर: पैसे की तंगी और घर के हालातों को देखते हुए कई लोग विदेश जाकर कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो शौक या अन्य उद्देश्यों के लिए भी विदेशों में नौकरी करना चाहते हैं. ऐसे में विदेश भेजने और वहां अच्छी सैलरी वाली नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी भी होती है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव झिंझौली महमूदपुर से सामने आया है. महमूदपुर की एक महिला से उसके दो बेटों को कुवैत भेजने नाम पर पांच लाख रुपये ठग लिए गए.
पीड़िता नुसरत बेगम का आरोप है कि एजेंट ने उसके बेटों को कुवैत की जगह सऊदी अरब भिजवा दिया है. उन्होंने बताया कि उनके बेटों को वहां न तो उन्हें कोई काम मिला है और न ही उनकी वापसी की कोई व्यवस्था है. उनके बेटों को 35-35 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलने की बात कह कर विदेश भेजा गया था. पीड़िता का कहना है कि पैसे कमान तो दूर अब दोनों बेटों की वतन वापसी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. दोनों बेटे अब सऊदी में फंसे हैं. अब महिला ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर बेटों की वापसी की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला ने बताया है कि सऊदी अरब में 3 महीने से फंसे उनके बेटों को खाने के लाले पड़े हैं.
नुसरत बेगम ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव नानका गंदेवड़ा निवासी एक व्यक्ति उनके घर आया. उसने बताया कि वह एजेंट है और युवाओं को मजदूरी और नौकरी के लिए विदेश भेजने का काम करता है. उसने उनके दोनों बेटों को वीजा लगवा कर कुवैत भेजने की बात कही. उसने उनको यह लालच भी दिया कि उन्हें वहां नौकरी दिलवा देगा जिसका उन्हें 35-35 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. एजेंट ने इस पूरे काम का खर्च पांच लाख रुपए बताया.
नुसरत बेगम ने बेटों की कामयाबी और तरक्की के लिए पांच लाख की रकम इकट्ठा की और उस व्यक्ति को दे दी. कुछ दिन बाद उसके बेटों अरशद और अरसिल का फोन आया कि वह कुवैत नहीं सऊदी अरब में हैं और तीन महीने से यहां फंसे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें यहां कोई काम नहीं मिला है. एजेंट ने उनके साथ धोखा किया है. नुसरत ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बेटों की वतन वापसी और धोखाधड़ी करने वाले एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
Location :
Saharanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 22:14 IST
बेटों की तरक्की के लिए मां ने किया कुछ ऐसा, सलामती के लिए पीएम से लगाई गुहार