Agency:पीटीआई
Last Updated:February 05, 2025, 23:55 IST
IGI Airport News: IGI एयरपोर्ट भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अलग स्थान रखता है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रतिष्ठा को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहती है. इसके बावजूद स्मगलिंग के मामले सामने आ...और पढ़ें
नई दिल्ली. देश के सबसे व्यस्ततम IGI एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को इंटरनेशनल सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं. देश और विदेश के यात्रियों की बड़ी तादाद को देखते हुए यहां सिक्योरिटी की कड़ी व्यवस्था रहती है, ताकि पैसेंजर्स को किसी तरह की असुविधा न होने पाए. साथ ही देश में अवैध लोग गैरकानूनी तरीके से न तो एंट्री कर सकें और न ही इलीगल तरीके से चीज को आने दिया जा सके, इसका भी ख्याल रखा जाता है. इसके बावजूद अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां भी भौंचक्की रह जाती हैं. IGI एयरपोर्ट पर एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. लिफाफे में पैक बेल्ट से सोने के इतने सिक्के गिरे कि अधिकारी उसे गिनने में थक गए.
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर का रहने वाला एक शख्स मिलान (इटली) से IGI इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा. हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारियों को पैसेंजर पर शक हुआ. उसके लगेज को स्कैन मशीन में रखकर उसकी बारीकी से जांच की गई, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला. हालांकि, मौके पर तैनात कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारी इससे संतुष्ट नहीं हुए. फिर संदिग्ध के घेरे में आए शख्स को अधिकारियों ने दोबारा से जांच करने का मन बनाया और उन्हें साइड में ले गए और निजी तौर पर उनकी जांच की जाने लगी. छानबीन के दौरान ऐसी चीज मिली, जिससे अफसरों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
बेल्ट से झरने लगा सोना
कस्टम के अधिकारी जब संदिग्ध शख्स को साइड ले गए तो उनके पास प्लास्टिक के कुछ लिफाफे मिले. अफसरों ने जब इन लिफाफों को खोला तो उनमें से स्पेशली डिजाइन दो खास बेल्ट बरामद हुआ. बेल्ट को जब खंगाला गया तो अफसरों की आंखें फटी की फटी रह गईं. बेल्ट से सोने के सिक्के गिरने लगे. बेल्ट से इतना सोना गिरा कि अफसरों को भी यकीन नहीं हुआ. बता दें कि IGI एयरपोर्ट पर अक्सर ही ऐसे मामले सामने आते रहे हैं, जब खास तरह के सामान में स्मगलिंग की गई चीजें लाई जाती रही हैं.
तकरीबन 8 करोड़ रुपये का सोना
बेल्ट से इतना सोना गिरा कि अधिकारी भी हैरान रह गए. अधिकारियों को स्पेशयली डिजाइन बेल्ट से 10.092 किलो सोना मिला. कस्टम डिपार्टमेंट के ऑफिसर ने बताया कि बरामद सोने का बाजार मूल्य तकरीबन 7.8 करोड़ रुपया आंका गया है. जम्मू-कश्मीर के रहने वाले मिलान से आए पैसेंजर के पास से इतनी बड़ी मात्रा में सोना मिलने से हड़कंप की स्थिति मच गई. फिलहाल गोल्ड स्मगलिंग के आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 23:55 IST