Agency:News18Hindi
Last Updated:February 06, 2025, 02:01 IST
अपने पति से जब एक महिला के संबंध बिगड़े तो पड़ोस की भाभी जवान लड़के के टच में आ गई. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं और इस प्यार के बीच दोनों एमपी के श्योपुर को छोड़कर कोयंबटूर जाकर रहने लगे. यहां लिवइन ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महिला को प्रेमी के घरवालों ने बंधक बनाकर पीटा।
- वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 4 पर केस दर्ज किया।
- महिला को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
श्योपुर. जिले के वीरपुर थाना इलाके के नितनवांस गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां की एक महिला के जब उसके पति से संबंध बिगड़े तो वह पड़ोस के एक अन्य जवान लड़के के टच में आ गई. दोनों के बीच प्यार बढ़ा तो वे कोयंबटूर जाकर लिवइन में रहने लगे. यहां एक दिन अचानक 28 साल की महिला को छोड़कर उसका प्रेमी वापस भागकर अपने घर लौट आया. महिला जब उसकी तलाश करती हुई उसके घर पहुंची तो उसके साथ मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना पर पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
वीरपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि पीड़ित महिला मुरैना की मैदा फैक्ट्री के पास की निवासी है, जो अपने पति से संबंध बिगड़ जाने के बाद नितनवांस गांव निवासी रामराज केवट के संपर्क में आई थी, आरोपी महिला को अपने साथ कोयंबटूर शहर लेकर गया और उसके साथ लंबे समय तक लिव इन रिलेशन शिप में रहा और जब उसका मन भर गया तो वह उसका मोबाइल फोन लेकर चुपचाप उसे वहीं छोड़कर अपने गांव भाग आया और जब महिला उसकी तलाश में वहां पहुंची तो वह उसके घर बालों ने उसे बंधक बनाकर पीट दिया.
ये भी पढ़ें: 300 करोड़ से सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाया और चालू कर दिया, अब खुला राज, उड़े होश
प्रेमी के खिलाफ यौन शोषण का केस तो दर्ज नहीं किया लेकिन
पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ यौन शोषण का केस तो दर्ज नहीं किया है लेकिन, उसके परिवार की 3 महिलाओं सहित 4 पर केश दर्ज कर लिया है. इस बारे में वीरपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय का कहना है कि, महिला को आरोपी के परिवार की महिलाओं ने मारा पीटा है और उसे जान से मारने की धमकी दी है, वीडियो भी मिला है,4 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,महिला सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें: ‘दूध नहीं, जहर पी रहे हैं…’ डेयरी पर फूड इंस्पेक्टर ने मारा छापा, काला कारोबार देख खुली रह गई आंखें
पीड़ित महिला की पिटाई होता देख, बेटे ने पुलिस बुलाई
वीरपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि प्रेमी की पत्नी और उसके परिवार की अन्य महिला-पुरुषों ने पीड़ित महिला को बंधक बना लिया और जमकर मारपीट करके उसकी हत्या की प्लानिंग शुरू कर दी, गनीमत यह रही कि, महिला के बेटे ने देरी किए बिना डायल 100 पर फोन करके पुलिस को मौके पर बुला लिया. पुलिस ने महिला को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर 4 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. महिला का आरोप है कि, आरोपियों ने उसे जान से खत्म करने की प्लानिंग करी थी, वह कह रहे थे कि, इसे काटकर चंबल नदी में डाल देंगे और मछलियों को खिला देंगे. वीडियो में भी इस तरह की बातें सुनाई दे रही हैं.
Location :
Sheopur,Sheopur,Madhya Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 02:01 IST
पड़ोस की भाभी आ गई जवान लड़के के टच में, धीरे-धीरे बढ़ा प्यार, फिर जो हुआ...