Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 02:01 IST
मकर राशि के जातकों को 6 फरवरी के दिन भविष्य की चिंताएं भी परेशान कर सकती हैं. इस राशि के जातकों के प्रेम-प्रसंग इस दिन वैवाहिक संबंधों में भी बदल सकते हैं. यानी मकर राशि के लवर के संबंध इस दिन शादी की बात तक पह...और पढ़ें
मकर राशि
हाइलाइट्स
- मकर राशि के जातकों के लिए 6 फरवरी का दिन खास रहेगा.
- व्यापारी वर्ग को आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी.
- नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति और आय में वृद्धि हो सकती है.
करौली:- मकर राशि के जातकों के लिए 6 फरवरी का दिन बेहद खास रहने वाला है. विशेष तौर से मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए यह दिन सबसे खास रहने वाला है. व्यापारी वर्ग के लोगों को इस दिन आकस्मिक धन की प्राप्ति होने के प्रबल संयोग है. 6 फरवरी के दिन मकर राशि की नौकरीपेशा जातकों को भी कार्यस्थल पर पदोन्नति मिल सकती है. इतना ही नहीं, नौकरी पेशा लोगों की इस दिन आय में भी वृद्धि हो सकती है. लेकिन ऑफिस में इस दिन उच्च अधिकारियों से वाद-विवाद होने की संभावनाए हैं.
मकर राशि के चंद्रमा वृश्चिक राशि में विराजमान
मकर राशि के जातकों को 6 फरवरी के दिन भविष्य की चिंताएं भी परेशान कर सकती हैं. इस राशि के जातकों के प्रेम-प्रसंग इस दिन वैवाहिक संबंधों में भी बदल सकते हैं. यानी मकर राशि के लवर के संबंध इस दिन शादी की बात तक पहुंचने की भरपूर संभावनाएं रहेंगी. कोटा की मशहूर ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 6 फरवरी 2025, गुरुवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे. इस दिन तिथि 9वीं और कार्तिक नक्षत्र रहेगा.
उनका कहना है कि 6 फरवरी का दिन मकर राशि के जातकों के लिए ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बेहद खास दिन रहने वाला है. विशेषकर इस राशि के व्यापारी वर्ग के लिए यह दिन खास रहेगा. इस दिन व्यापारी वर्ग के लोगों को व्यापार में आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी और उन्हें इस दिन विदेश में निवेश करने पर भी विदेश में किए गए निवेश से भी लाभ की प्राप्ति होगी.
ऑफिस में अधिकारियों से हो सकता है विवाद
ज्योतिषी के अनुसार, मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों को भी 6 फरवरी का दिन कार्यस्थल पर पदोन्नति दिला सकता है. उनका कहना है कि नौकरीपेशा लोगों की इस दिन आय में वृद्धि होने के संयोग है. लेकिन ऑफिस में आज उच्च अधिकारियों की फटकार के साथ वाद-विवाद जैसी नौबत भी आ सकती है. पति-पत्नि के संबंधों के लिए यह दिन खास है. लेकिन भविष्य की चिंताएं इस दिन गृहस्थ जीवन वालों को परेशान भी कर सकती है. संतान का कई दिनों से बिगड़ा हुआ स्वास्थ्य इस दिन उत्तम रहेगा. मकर राशि के जातकों के ऊपर एक दिन बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी बना रहेगा.
लवर्स के लिए खूबसूरत है आज का दिन
मकर राशि के नवयुवकों के इस दिन नए प्रेम प्रसंग बनने के योग है. पुराने प्रेम-प्रसंग इस दिन शादी के रिश्ते में भी बदल सकते हैं. मकर राशि की लवर अपनी पार्टनर के साथ आज किसी यात्रा को भी तय कर सकते हैं. ज्योतिषी के अनुसार, इस दिन को खास बनाने के लिए मकर राशि के जातकों को 6 हल्दी की गांठ विष्णु भगवान की मंदिर या फिर गायत्री मंदिर में चढ़ानी है.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 02:01 IST