Agency:पीटीआई
Last Updated:February 06, 2025, 03:01 IST
Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने बुधवार को बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए गुजरात में 4 रेलवे ट्रैक पर 100 मीटर लंबा स्टील गर्डर सफलतापूर्वक उतार दिया गया ...और पढ़ें
Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर भारत में बुलेट ट्रेन का काम तेजी से हो रहा है. पहली बुलेट ट्रेन 2026 में चलाने की तैयारी चल रही है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर एक बड़ा अपडेट आया है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने बुधवार को बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए गुजरात में 4 रेलवे ट्रैक पर 100 मीटर लंबा स्टील गर्डर सफलतापूर्वक उतार दिया गया है.
एनएचएसआरसीएल ने एक बयान में बताया कि इस इंफ्रास्ट्रक्चर के काम में पश्चिमी रेलवे की दो पटरियों पर मेटल फ्रेमवर्क बिछाना शामिल था क्योंकि सूरत जिले के किम और सयान गांवों के बीच कई डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) हैं. बयान के मुताबिक, 100 मीटर लंबा स्टील गर्डर 14.3 मीटर चौड़ा और1,432 मीट्रिक टन वजनी है. इस गर्डर को भुज में एक वर्कशॉप में तैयार किया गया है और इसे सड़क मार्ग से साइट पर पहुंचाया गया. 508 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के गुजरात हिस्से में बनाए जाने वाले 17 स्ट्रक्चर में से यह छठा स्टील पुल है. साइट पर पटरियों के पास एक सिंचाई नहर के ऊपर 60 मीटर लंबा एक और स्टील पुल बनाया जाएगा.
508 है कुल लंबाई
मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट 508 किलोमीटर लंबी है. इस 508 किलोमीटर में से 352 किलोमीटर गुजरात में, 4 किलोमीटर दादरा और नगर हवेली में और शेष 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में स्थित है. बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का काम पूरा होने के बाद मुंबई से अहमदाबाद का मौजूदा 6 से 8 घंटे का सफर महज 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा.
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के 12 स्टेशन
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर 12 स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक का डिजाइन कुछ विशेष थीम पर आधारित होगा.
1. मुंबई
2. ठाणे
3. विरार
4. बोइसर
5. वापी
6. बिलीमोरा
7. सूरत
8. भरूच
9. वडोदरा
10. नाडियाड/आणंद
11. अहमदाबाद
12. साबरमती
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 03:01 IST