Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 04:31 IST
Vrishabh Rashi:काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 6 फरवरी का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहेगा.आज आप मानसिक रूप से थोड़ा परेशान रहेंगे और आपको परिवारिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता ह...और पढ़ें
वृषभ राशि वालों का राशिफल
हाइलाइट्स
- वृषभ राशि के जातक आज किसी को पैसा न दें
- रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है
- लव लाइफ आज खुशनुमा रहेगी
वाराणसी: वैदिक हिन्दू पंचांग के अनुसार 6 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन कृतिका नक्षत्र और हर्षण योग का संयोग बन रहा है. आइये जानते है काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरुवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 6 फरवरी का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहेगा. आज आप मानसिक रूप से थोड़ा परेशान रहेंगे और आपको परिवारिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है.
मिलेगा रुका हुआ धन
हालांकि बात आज आपके आर्थिक स्थिति की करें तो ग्रहों के चाल ऐसा संकेत कर रहे है की आज का दिन आपको अचानक रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. इसके अलावा आज के दिन आप किसी को भी पैसे उधार न दें, वरना इससे आपके पैसे फंस सकते है.
कार्यक्षेत्र में ऊर्जा के साथ करेंगे काम
वृषभ राशि के जातक जो बिजनेस से जुड़े है आज उनके लिए भी दिन काफी अच्छा होगा. यदि आप कपड़े का व्यापार करते है तो इसमें आपको अच्छा मुनाफा आज के दिन हो सकता है.वहीं नौकरी करने वालो के लिए भी आज का दिन का काफी अच्छा रहेगा. आज आप अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे.
लव लाइफ रहेगा खुशनुमा
वहीं बात वृषभ राशि के जातकों के लव लाइफ की करें तो आज उनका दिन काफी खुशनुमा रहने वाला है. लंबे समय से यदि आपका विवाद चल रहा है तो आज बातचीत से आप उस विवाद को खत्म कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आज के दिन आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताते हैं तो इससे आपका दिन बेहतर होगा.
करें ये उपाय
आज आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 5 है.आज के दिन आप खड़े हल्की का दान करेंगे तो इससे आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.
Location :
Varanasi,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 04:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.