Last Updated:February 06, 2025, 07:31 IST
ऋषि कपूर कपूर ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. अपने दौर में उन्होंने तकरीबन हर एक्ट्रेस के साथ काम किया है, लेकिन नीतू कपूर के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती थी. साल 1979 में एक फि...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ऋषि और नीतू का 1979 में झगड़ा हुआ था.
- 'झूठा कहीं का' फिल्म में दोनों ने साथ काम किया.
- गाने की शूटिंग में 4 दिन लगे थे.
नई दिल्ली. ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी को 70-80 के दशक में काफी पसंद किया जाता था. दोनों असल जिंदगी में शादी से पहले काफी अच्छे दोस्त भी थे. दोनों ने साथ में ‘खेल-खेल में’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘जानी दुश्मन’, ‘बेशरम’, ‘झूठा कहीं का’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन एक फिल्म में ऋषि कपूर के साथ शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस का झगड़ा हो गया था.
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. दोनों की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचा देती थी. सेट पर काम करते-करते ही इनके बीच प्यार हुआ और जब प्यार हुआ तो लड़ाई भी हुई. एक बार तो बात इतनी हद से आगे बढ़ गई थी कि दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई थी. फिर भी दोनों ने पर्दे पर ऐसे रोमांटिक गाना शूट किया कि लोगों को भनक तक नहीं लगी कि दोनों की बातचीत बंद है.
1979 में दोनों के बीच हुआ था भयंकर झगड़ा
ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने साल 1980 में शादी रचाई थी. शादी के बाद नीतू कपूर ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेकिन इससे ठीक एक साल पहले साल 1979 में दोनों साथ में फिल्म ‘झूठा कहीं का’ में नजर आए थे. रवि टंडन के निर्देशन में बनी इस सुपरहिट फिल्म में नीतू और ऋषि की जोड़ी नजर आई थी. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग पर दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते थे. नीतू सिंह ने इस फिल्म और गाने की शूटिंग का किस्सा ‘इंडियन आइडल 12’ पर ऋषि कपूर स्पेशल शो में शेयर किया था. उन्होंने बताया कि ‘ फिल्म ‘झूठा कहीं का’ के गाने ‘जीवन के हर मोड़ पे’ गाने में हम डांस कर रहे थे, बड़े खुश हो रहे थे. जबकि इस वक्त हम ब्रोकन थे.
नीतू संग का रो-रो कर हुआ था बुरा हाल
एक्ट्रेस ने बताया था कि इस गाने से पहले उनका रो-रो कर बुरा हाल था. ऋषि ने भी ये किस्सा बताते हुए वीडियो शेयर किया था और बताया था कि, ‘ मेरा और नीतू का झगड़ा हो गया था. ‘झूठा कहीं का’ गाना शूट होना था. हम दोनों के बीच बिल्कुल बातचीत बंद थी. इस गाने को फिल्माने में 4 दिन लगे थे. लेकिन हमारी कभी इस दौरान बात ही नहीं हुआ. लेकिन हमने पर्दे पर अहसास ही नहीं होने दिया कि हमारे बीच झगड़ा हुआ है.’
बता दें कि इस फिल्म में ऋषि कपूर और नीतू कपूर के अलावा प्रेम चोपड़ा, हेलन, राकेश रोशन भी अहम भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म के सारे गाने हिट थे. फिल्म में दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 07:31 IST
1979 की हिट फिल्म का रोमांटिक गाना, शूट करने में लगे थे 4 दिन, ऋषि कपूर ने...