Last Updated:February 06, 2025, 10:20 IST
उदयपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने जब अपने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर हंगामा किया तो उसके शौहर ने उसे दस तलाक दे दिया.
आपने आजतक तीन तलाक के कई मामले देखे-सुने होंगे. इस्लाम में कई शौहर अपनी बीवियों को तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर देते थे. इसमें शौहर को अपने मुंह से तीन बार तलाक कहना होता था. इस तीन तलाक की वजह से कई महिलाओं की जिंदगी बर्बाद हो चुकी है. इस कारण सरकार ने तीन तलाक पर बैन लगा दिया था. लेकिन आज भी कई शौहर इसके जरिये अपनी बीवियों को छोड़ देते हैं.
तीन तलाक के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन हाल ही में एक महिला ने अपने पति पर दस तलाक देने का मामला दर्ज करवाया. महिला का आरोप है कि उसके शौहर का किसी अन्य महिला से अफेयर चल रहा है. जब उसने इसके बारे में अपने शौहर से पूछा तो वो गुस्से में आ गया और अपनी पत्नी को तीन की जगह दस बार तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ दिया. अब महिला इंसाफ की गुहार लगा रही है.
पिछले साल की थी शादी
अपने साथ हुई इस घटना के बारे में महिला ने बताया कि उसने पिछले साल मुस्लिम रीति-रिवाजों से निकाह किया था. 18 मई को परिवार की सहमति से उसका निकाह हुआ था. पहले घरवाले नहीं मान रहे थे लेकिन बाद में उनकी परमिशन मिलने के बाद उनका निकाह हुआ था. लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद महिला को अहसास हुआ कि वो अपने पति की जिंदगी में अकेली औरत नहीं है. इसके बाद से दोनों की लड़ाइयां शुरू हो गई थी.
दिया दस तलाक
महिला ने आगे बताया कि जब उसने अपने पति से इन महिलाओं के बारे में सवाल किया तो वो भड़क उठा. इतना ही नहीं, वो उसे काफी प्रताड़ित भी करता है. उसने महिला को दस बार तलाक बोलकर घर से भी निकाल दिया. महिला अपने पति से दूर कश्मीर जाकर बस गई थी. लेकिन इसके बाद भी वो उसे प्रताड़ित कर रहा है. उसे खर्च नहीं देता है. ऐसे में अब महिला ने पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है.
First Published :
February 06, 2025, 10:20 IST