Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 06, 2025, 13:22 IST
Godda News: गोड्डा मेला 2025 में कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स की एक अनोखी दुकान ने लोगों को आकर्षित किया है. यह दुकान किफायती दामों पर शुद्ध और उच्च गुणवत्ता वाले ड्राई फ्रूट्स पेश कर रही है.
गोड्डा
हाइलाइट्स
- गोड्डा मेले में कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स की दुकान आकर्षण का केंद्र बनी।
- दुकान पर शुद्ध और उच्च गुणवत्ता वाले ड्राई फ्रूट्स किफायती दामों पर मिल रहे।
- दुकान 15 फरवरी तक गोड्डा के राजकीय गणतंत्र मेले में रहेगी।
गोड्डा. गोड्डा मेले में इस बार कश्मीर से आए एक युवा ने ड्राई फ्रूट्स की दुकान लगाई है, जो लोगों को खूब आकर्षित कर रही है. इस दुकान पर कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स की कई वैरायटी मिल रही हैं, जो पहले यहां के लोगों ने शायद ही देखी हों. आम दिनों में गोड्डा के बाजारों में इतनी सस्ती और अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स नहीं मिलते.
ड्राई फ्रूट्स बहुत ही किफायती
कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले दुकानदार शाहिद दार ने बताया कि गोड्डा मेले में उनके ड्राई फ्रूट्स बहुत ही किफायती दामों पर मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन ड्राई फ्रूट्स की शुद्धता और गुणवत्ता बेहतरीन है, जो आम दिनों में इतनी कम कीमत पर नहीं मिलती. यही वजह है कि उनके स्टॉल पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. यह दुकान गोड्डा के राजकीय गणतंत्र मेले में 15 फरवरी तक लगी रहेगी और शिल्प क्राफ्ट मेला के अंदर स्थित है.
मेले में आए स्थानीय लोग इस स्टॉल पर खास दिलचस्पी दिखा रहे हैं. खरीदार चिंकू पांडु का कहना है कि इतनी वैरायटी और इतनी अच्छी गुणवत्ता के ड्राई फ्रूट्स उन्हें बाजार में नहीं मिलते. गोड्डा मेला हर साल कई तरह के अलग-अलग आइटम को एक मंच देता है, लेकिन इस बार कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स का यह स्टॉल सबसे अलग और अनोखा है, जो काफी चर्चाओं में बना हुआ है.
इस बार गोड्डा मेले में कई ऐसी चीजें आई है, जो लोगों को अपने ओर आकर्षित कर रही हैं और लोगों को उन चीजों को खरीदते हुए दिखाई दिया जा रहा है. यहां के स्टॉल सबसे अलग और अनोखे हैं. हर साल इस मेले का आयोजन होता है, जिसमें लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए देखा जा सकता है.
Location :
Godda,Jharkhand
First Published :
February 06, 2025, 13:22 IST