Last Updated:February 06, 2025, 16:38 IST
पालघर के मनोर जंगल में शिकार के दौरान गलती से रमेश वर्था की हत्या हो गई. 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए और 3 फरार हैं. पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की.
हाइलाइट्स
- पालघर में शिकार के दौरान गलती से गोली चली, एक की मौत.
- 9 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार, पुलिस जांच जारी.
- मृतक रमेश वर्था का शव जंगल से बरामद.
मुंबई. पालघर के मनोर जंगल में शिकार के दौरान एक शख्स की उसके 12 साथियों में से एक ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना 29 जनवरी को हुई थी. मगर मृतक की पत्नी के सोमवार को मनोर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने तक इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई. जिसके बाद 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मनोर पुलिस ने कहा कि वे फरार चल रहे बाकी तीन आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. मनोर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक रणवीर बेयस ने कहा कि बोरशेटी गांव के 12 लोगों का एक समूह 28 जनवरी को दोपहर करीब 3.30 बजे जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए पास के जंगल में गया था. उन्होंने रमेश वर्था (60) को भी बुलाया, जो अगली सुबह उनके साथ शामिल होने के लिए सहमत हो गया.
रमेश 29 जनवरी को सुबह करीब 6 बजे जंगल में दाखिल हुआ और झाड़ियों के बीच से होते हुए अपने दोस्तों की तरफ बढ़ा, जो पहले से ही वहां मौजूद थे. केलवा निवासी सागर हडल (28) ने सोचा कि कोई जानवर उनकी ओर आ रहा है. उसके पास देसी बंदूक थी, उसने उस दिशा में गोली चला दी. गोली रमेश को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अपनी गलती का एहसास होने पर, वे लोग घबरा गए, शव को पास की झाड़ियों में फेंक दिया और अपने गांव लौट आए. जब रमेश पांच दिनों तक शिकार की यात्रा से वापस नहीं आया, तो उसकी पत्नी अमिता (55) ने सोमवार को पुलिस से संपर्क किया.
9 अरेस्ट, बाकी फरार
जांच के दौरान, पुलिस ने 28 जनवरी को शिकार पर गए 9 ग्रामीणों- हडल, सिद्धू भुटकड़े (52), भावेश भुटकड़े (28), एकनाथ भुटकड़े (42), शांताराम भुटकड़े (65), विशाल घरात (31), मध्य वावरे (49), वामन परहाद (65), और दिनेश वधाली (42) से पूछताछ की. वो सभी बोरशेटी के निवासी हैं. उन्होंने कथित तौर पर अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने रमेश का शव जंगल से बरामद किया और भारतीय न्याय संहिता के तहत गैर इरादतन हत्या के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.
पानी के पास बिछाते थे जाल
पुलिस ने बताया कि रमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अधिकांश आरोपी अक्सर पालघर के आस-पास के जंगली इलाकों में जाते थे और जंगली सूअर, खरगोश और हिरण जैसे जंगली जानवरों का अवैध रूप से शिकार करते थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे आमतौर पर पानी वाली जगहों के पास जाल बिछाते थे, क्योंकि जानवर अक्सर इन जगहों पर आते हैं.
Location :
Palghar,Thane,Maharashtra
First Published :
February 06, 2025, 16:38 IST