Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 19:33 IST
धर्मशाला में राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स का आयोजन 20 से 26 अप्रैल तक होगा, जिसमें देशभर से लगभग 6000 खिलाड़ी भाग लेंगे. विभिन्न खेलों की प्रतिस्पर्धाएं सिंथेटिक ट्रैक, इंडोर स्टेडियम और पुलिस मैदान में आयोजित होंग...और पढ़ें
खेलते हुए खिलाड़ी
हाइलाइट्स
- धर्मशाला में 20 से 26 अप्रैल तक राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स का आयोजन होगा.
- इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 6000 खिलाड़ी भाग लेंगे.
- विभिन्न खेलों का आयोजन धर्मशाला और स्विमिंग प्रतियोगिता चंडीगढ़ में होगी.
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. यह खेल आयोजन 20 से 26 अप्रैल 2025 तक चलेगा. इसको लेकर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन हिमाचल और सुपर मास्टर्स गेम्स एवं स्पोर्ट्स फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को सुविधाजनक और बेहतरीन खेल वातावरण प्रदान करना है.
मास्टर्स गेम्स में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, योग, आर्म रेसलिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकशी, टेनिस बॉल क्रिकेट, भारोत्तोलन, स्विमिंग, शतरंज, खो-खो, जूडो और कराटे जैसे खेल शामिल हैं. इस मेगा इवेंट में देशभर से 5000 से 6000 खिलाड़ी भाग लेंगे.
आयोजन स्थलों का चयन
इन खेलों का आयोजन सिंथेटिक ट्रैक, इंडोर स्टेडियम और पुलिस मैदान में किया जाएगा. विशेष रूप से शूटिंग प्रतियोगिता के लिए पुलिस रेंज सकोह को चुना गया है.
चंडीगढ़ में होगी स्विमिंग प्रतियोगिता
हिमाचल प्रदेश में 50 मीटर का स्विमिंग पूल उपलब्ध न होने के कारण स्विमिंग प्रतियोगिता को 6 से 7 अप्रैल को पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स 2025 के मैस्कॉट (सनोले) और आधिकारिक पोस्टर का अनावरण भी किया गया.
खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं
इस आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे. आयोजन के दौरान प्रमुख अधिकारी अतिरिक्त महाधिवक्ता जितेंद्र शर्मा, एमके शारदीय, बीसी कौशल, बक्शी चंद जैसवाल, मनोज कंवर, एमआर शारदीया, रविंदर शर्मा, मोहन लाल, संतोष कुमार, विजय कुमार, डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. देवेंद्र चौधरी और राकेश सैयाल मौजूद रहे.
खेलों के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ाने का प्रयास
इस संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि इस आयोजन का एक उद्देश्य बच्चों को खेलों से जोड़ना भी है. उन्होंने बताया कि आज के दौर में बच्चे मोबाइल फोन और डिजिटल दुनिया में उलझ गए हैं, जिससे उनकी शारीरिक गतिविधियां कम हो रही हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि उन्हें खेलों का महत्व समझाया जाए और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 19:33 IST